IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया तैयार, विराट-रोहित के अलावा इस खिलाड़ी पर नजर

IND vs BAN Test Series 2024, Players to watch out for: भारत और बांग्लादेश के बीच आगामी 19 सितंबर से चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले का आगाज होगा। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा सबकी नजरें एक और खिलाड़ी पर होंगी।

मुख्य बातें
  • भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज 2024
  • विराट कोहली और रोहित शर्मा होंगे प्रमुख भारतीय खिलाड़ी
  • चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में होगा पहला टेस्ट

IND vs BAN Test Series 2024: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। पहला टेस्ट चेन्नई के मैदान पर खेला जाएगा। सभी खिलाड़ी चेन्नई पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस शुरू कर दी। भारतीय पिचों पर स्पिनरों को मदद मिलती रही है। ऐसे में इस सीरीज में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा।

गौतम गंभीर की बतौर कोच ये पहली टेस्ट सीरीज है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके नेतृत्व में टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में किस अंदाज में खेलती है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम अपनी तैयारियों को और पुख्ता करने के लिए पहले ही खूब पसीना बहा रही है, जबकि दूसरी ओर पाकिस्तान को उसके घर में पस्त करने के बाद बांग्लादेश की क्रिकेट टीम भारत को चुनौती देने के लिए आत्मविश्वास से लबरेज होगी।

नजमुल हुसैन की कप्तानी वाली टीम बढ़े हुए मनोबल के साथ चेन्नई पहुंची है। बांग्लादेशी कप्तान ने भारत के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है। हालांकि टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा एकतरफा भारी रहा है और बांग्लादेश के लिए भारत को टेस्ट में हराना 'लोहे के चने' चबाना जैसा है।

End Of Feed