IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ कैसा रहा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन, टॉप पर हैं क्रिकेट के भगवान

IND vs BAN: 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज में टी20 क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार विराट और रोहित टेस्ट खेलने उतरेंगे। आइए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ किस भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

cricket news, sports news, sports news hindi, khel samachar (28)

भारत और बांग्लादेश (साभार-ICC)

तस्वीर साभार : IANS

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से शुरू होने जा रही टेस्ट सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत जैसे दिग्गजों पर नजर रहेगी। यह टीम के स्थापित और सीनियर खिलाड़ियों में शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट और रोहित जैसे धुरंधर टेस्ट क्रिकेट पर खास फोकस करेंगे। तो वहीं, पंत एक्सीडेंट के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे।

दोनों देशों के बीच टेस्ट सीरीज में भारत के किन बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, इस पर एक नजर डालते हैं। इस लिस्ट में अधिकतर वह बल्लेबाज हैं जो पुराने दिग्गज भारतीय क्रिकेटर हैं और मौजूदा बल्लेबाजों की तुलना में इनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है। सचिन तेंदुलकर इस मामले में नंबर एक पर हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 136.66 की औसत के साथ 820 रन बनाए हैं।

इसके बाद राहुल द्रविड़ और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ियों का नंबर आता है जिन्होंने क्रमशः 560 और 468 रन बनाए हैं। इस दौरान द्रविड़ की औसत जहां 70 रही है तो पुजारा ने 78 की औसत से बल्लेबाजी की है। इसके बाद आता है विराट कोहली का नाम जो टीम के सक्रिय सदस्य हैं। कोहली ने 54.62 की औसत के साथ 437 रन बनाए हैं। इसके अलावा भारत के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों में 381 रन बनाए हैं और उनकी औसत 76.20 की रही है।

अगर हम गौर करें तो बांग्लादेश के खिलाफ पुराने दिग्गज खिलाड़ियों की जबरदस्त औसत रही है। इसके सामने विराट कोहली की ठीक-ठाक औसत भी कमतर नजर आती है। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में करीब 62 की औसत के साथ 371 रन बनाए हैं। यहां तक कि अजिंक्य रहाणे ने बांग्लादेश के खिलाफ चार टेस्ट मैचों में 69 की औसत के साथ रन बनाए हैं। पूर्व ओपनर मुरली विजय की औसत भी 3 टेस्ट मैचों में 73.75 की है।

धोनी ने तो बांग्लादेश के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों में 96.50 की औसत से बैटिंग की है। इस मामले में वीरेंद्र सहवाग थोड़ा चूक जाते हैं जिन्होंने चार टेस्ट मैच खेलने के बाद सिर्फ 35.20 की औसत से बैटिंग की है। हालांकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट करीब 85 का रहा है। मजेदार बात यह है कि मौजूदा बल्लेबाजों में रोहित शर्मा की बांग्लादेश के खिलाफ औसत तीन टेस्ट मैचों में मात्र 11 की ही रही है।

केएल राहुल ने भी इतने ही टेस्ट मैचों में 11.50 की औसत से ही रन बनाए हैं। स्थिति यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ 7 टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान की औसत (23) भी इन बल्लेबाजों से बेहतर है। यह आंकड़ा थोड़ा हैरान जरूर कर सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारत के बल्लेबाजों के सामने इस आंकड़े में सुधार का अच्छा मौका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited