VIDEO: कभी देखा है ऐसा शॉट, विराट कोहली ने तोड़ दी चेन्नई के मैदान की दीवार
IND vs BAN 1st Test Match, Virat Kohli Nets Session: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चेन्नई पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मैच से पहले ही विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

विराट कोहली ने तोड़ दी चेन्नई के मैदान की दीवार। (फोटो- jio Cinema)
IND vs BAN 1st Test Match, Virat Kohli Nets Session: 44 दिन के आराम के बाद टीम इंडिया मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीलंका दौरे के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के लिए उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस बीच, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।
जियो सिनेमा ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चेन्नई शिविर में भारत का दूसरा नेट सत्र दिखाया गया है। कोहली के प्रशिक्षण सत्र का मुख्य आकर्षण एक लंबा छक्का था, जिसने भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास चेपक में एक दीवार को तोड़ दिया था। सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते हुए देखे गए, जो दो महीने से अधिक समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।
चेन्नई में दो ट्रेंनिंग सेशन पूरे किए भारत ने
बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोहली सहित पूरी टीम चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची है। यह माना जा सकता है कि कोहली ने शनिवार (14 सितंबर) को भारत के दूसरे ट्रेनिंग सेशन के दौरान दीवार तोड़ दी। वहीं, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला घरेलू सत्र होगा। नए गेंदबाजी कोच दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर शुक्रवार को भारत के पहले नेट सत्र के दौरान मौजूद थे।
आंकड़ों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी
भारत और बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के आगाज से पहले दोनों के जीत-हार के आंकड़ों पर नजर डालते हैं। आंकड़ों के मामले में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी है। भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें से 11 में भारतीय टीम विजयी रही है और दो मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
पहले बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
भारत टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम
नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , जेकर अली, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

PBKS vs DC Live, PBKS बनाम DC लाइव क्रिकेट स्कोर: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला आज, सात बजे होगा टॉस

PBKS vs DC Match Toss Update: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच भिड़ंत आज, जानिए किसने जीता टॉस

Indian Test Squad for England Tour Announced: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन प्लेयर्स को मिला मौका

India Vs England 2025 Team Announcement Live: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बने कप्तान

SRH vs RCB: पैट कमिंस और रजत पाटीदार से हो गई बड़ी चूक, BCCI ने लगा दिया जुर्माना
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited