VIDEO: कभी देखा है ऐसा शॉट, विराट कोहली ने तोड़ दी चेन्नई के मैदान की दीवार

IND vs BAN 1st Test Match, Virat Kohli Nets Session: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम ने चेन्नई पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है। मैच से पहले ही विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

विराट कोहली ने तोड़ दी चेन्नई के मैदान की दीवार। (फोटो- jio Cinema)

IND vs BAN 1st Test Match, Virat Kohli Nets Session: 44 दिन के आराम के बाद टीम इंडिया मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीलंका दौरे के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया चेन्नई में बांग्लादेश के लिए उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। इस मुकाबले में टीम इंडिया चेन्नई पहुंच गई है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। इस बीच, टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की सोशल मीडिया पर जमकर चर्चा हो रही है।

जियो सिनेमा ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में चेन्नई शिविर में भारत का दूसरा नेट सत्र दिखाया गया है। कोहली के प्रशिक्षण सत्र का मुख्य आकर्षण एक लंबा छक्का था, जिसने भारतीय ड्रेसिंग रूम के पास चेपक में एक दीवार को तोड़ दिया था। सिर्फ कोहली ही नहीं, बल्कि भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी दो टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले प्रैक्टिस करते हुए देखे गए, जो दो महीने से अधिक समय के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं।

चेन्नई में दो ट्रेंनिंग सेशन पूरे किए भारत ने

बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाना है, जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा और कोहली सहित पूरी टीम चेन्नई के एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंची है। यह माना जा सकता है कि कोहली ने शनिवार (14 सितंबर) को भारत के दूसरे ट्रेनिंग सेशन के दौरान दीवार तोड़ दी। वहीं, टीम इंडिया के नए हेड कोच गौतम गंभीर का यह पहला घरेलू सत्र होगा। नए गेंदबाजी कोच दक्षिण अफ्रीका के महान खिलाड़ी मोर्ने मोर्कल और सहायक कोच अभिषेक नायर शुक्रवार को भारत के पहले नेट सत्र के दौरान मौजूद थे।

End Of Feed