IND vs BAN Womens Asia Cup 2024 Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानिए कब और कहां देख सकते हैं लाइव प्रसारण

IND vs BAN Women Asia Cup 2024 Semi Final Live Streaming: महिला एशिया कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। इस मुकाबले को आप कब और कहां लाइव देख सकते हैं। मैच से जुड़ी हर जानकारी यहां देखें।

Photo : Times Now Digital

इंडिया बनाम बांग्लादेश आज के मैच की लाइव लाइव ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, जाने कब और कहां देखें।

IND vs BAN Women Asia Cup 2024 Semi Final Live Streaming Online Today Match: महिला एशिया कप 2024 का रोमांच अब अंतिम मोड़ के करीब पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया टूर्नामेंट में अजेय रही है। टीम को लीग मुकाबले में पहली जीत पाकिस्तान के खिलाफ मिली थी। इसी तरह दूसरे मुकाबले में यूएई और तीसरे मुकाबले में नेपाल के खिलाफ जीत मिली थी। टीम 6 अंक के साथ अपने ग्रुप के पॉइंट टेबल में टॉप पर है। वहीं, बांग्लादेश की बात करें तो टीम को लीग मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ पहली हार मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में थाईलैंड के खिलाफ जीत मिली थी और तीसरे मुकाबले में मलेशिया के खिलाफ जीत दर्ज की थी। टीम कुल 4 अंक के साथ अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रही थी। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया का पलड़ा काफी मजबूत है। टीम इंडिया को सभी पांच मुकाबलों में जीत मिली है।

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कब से खेला जाएगा? (INDW vs BANW Women Asia Cup 2024 Semi Final Match Date)

महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश का मुकाबला शुक्रवार (26 जुलाई 2024) को खेला जाएगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा? (INDW vs BANW Women Asia Cup 2024 Semi Final Match Time)

महिला एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2.00 बजे से होगी। इसके आधे घंटे पहले टॉस होगा।
End Of Feed
अगली खबर