IND vs CAN Dream11 Prediction: भारत-कनाडा मैच से पहले चुनिए आज की बेस्ट ड्रीम 11 टीम

IND vs CAN Dream11 Team Prediction in Hindi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज लॉडरहिल (फ्लोरिडा) के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है। टीम इंडिया तीन जीत और 6 अंकों के साथ सुपर-8 राउंड में पहुंच चुकी है ऐसे में वो इस मैच में जरूर कुछ प्रयोग करना चाहेगी। आइए यहां आपको बताते हैं कि इस मैच में सबसे IND vs CAN ड्रीम-11 टीम क्या हो सकती है।

IND vs CAN Dream11 Team Prediction, T20 World Cup 2024

भारत बनाम कनाडा ड्रीम11 टीम

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024
  • आज भारत और कनाडा मुकाबला
  • टीम इंडिया सुपर-8 में जगह बना चुकी है
IND vs CAN Dream11 Team Prediction Today Match In Hindi, India vs Canada Playing XI: आज टी20 विश्व कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच मैच खेला जाना है। ये ग्रुप स्टेज में भारत का चौथा व अंतिम मुकाबला होगा। भारतीय टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट का पहला मैच आयरलैंड, दूसरा मैच पाकिस्तान और तीसरा मैच यूएसए के खिलाफ जीतकर सुपर-8 दौर में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारतीय टीम के लिए कनाडा के खिलाफ आज होने वाला मुकाबला ज्यादा मायने नहीं रखता लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया इस मैच को जीतकर अपना विजयी क्रम जारी रखकर अगले राउंड में जाना चाहेगी।
भारत और कनाडा के बीच आज खेला जाने वाला मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल में ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाना है। फ्लोरिडा की तकरीबन 5 काउंटी में इस समय तेज बारिश के कारण इमरजेंसी घोषित कर दी गई है और ब्रोवार्ड भी उनमें से एक है जहां स्टेडियम मौजूद है। पिछले कुछ दिनों से यहां बारिश जारी है और अनुमान है कि अगले तीन दिन भी यहां तेज बारिश होती रहेगी, ऐसे में मैच हो पाएगा या नहीं ये कहना अभी मुमकिन नहीं होगा, लेकिन शुक्रवार को कुछ समय तक यहां बारिश नहीं हुई है जिससे कुछ उम्मीदें जरूर जगी हैं।

IND vs CAN, दोनों टीमों की मौजूदा स्थिति

अगर भारत और कनाडा की टूर्नामेंट में मौजूदा स्थिति की बात की जाए तो भारत ने 3 मैचों में 3 जीत दर्ज की है और वो 6 अंक लेकर ग्रुप-ए में शीर्ष स्थान पर है और सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर चुका है। भारत का नेट रन रेट 1.137 है। वहीं, दूसरी तरफ है कनाडा की टीम जो ग्रुप-ए की अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। कनाडा ने 3 मैच खेले हैं जिसमें उसने सिर्फ एक मैच जीता है और 2 मैच गंवाए हैं। उनका नेट रन रेट -0.493 है। कनाडा सुपर-8 में जाने की उम्मीदें खो चुका है।

भारत की प्लेइंग-11 में बदलाव संभव

कनाडा के खिलाफ आज होने वाला मुकाबला टीम इंडिया के लिए महज औपचारिकता होगा क्योंकि वे पहले ही अगले राउंड में जगह बना चुके हैं। ऐसी स्थिति में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ बेंच में बैठे कुछ खिलाड़ियों को मैदान पर उतारने के बारे में सोच सकते हैं। सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में अब तक खेले 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में स्पिनर्स ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है तो ऐसे में मुमकिन है कि भारत के सबसे सफल टी20 गेंदबाज युजवेंद्र चहल या चाइनामैन कुलदीप यादव को खेलने का मौका दिया जाए और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है।

IND vs CAN टी-20 वर्ल्ड कप 2024 मैच डिटेल

मैचIND Vs CAN (मैच नंबर 33)
स्थानCentral Broward Regional Park फ्लोरिडा
तारीख15 जून, 2024
समयशाम 8:00 PM IST
लाइव स्ट्रीमिंगस्टार स्पोर्ट्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप

IND vs CAN पिच रिपोर्ट

आज भारत-कनाडा टी20 विश्व कप मुकाबलालॉडरहिल (फ्लोरिडा) के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क में खेला जाना है। बारिश की वजह से अब तक इस मैदान पर टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हुआ है। एक मैच होना था, वो भी रद्द हो गया था। इस पिच के इतिहास को देखते हुए बात करें तो ये एक बैटिंग विकेट है जहां बल्लेबाजों को काफी फायदा हो सकता है। गेंदबाजों में यहां स्पिनर्स को फायदा मिलता देखा गया है। इस मैदान पर सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने यहां सबसे ज्यादा 259 रनों का पहाड़ खड़ा करने में सफलता हासिल की थी। ऐसे में ये कह सकते हैं कि अगर मौसम ने साथ दिया तो इस विश्व कप में पहली बार दर्शकों को रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।

IND Vs CAN हेड-टु-हेड रिकॉर्ड

भारत और कनाडा के बीच T20I में अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है। यह पहला मौका है, जब भारत और कनाडा की टीम एक दूसरे के आमने-सामने होगी।

भारत बनाम कनाडा ड्रीम-11 टीम (IND vs CAN Dream11 Team)

विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बैटर- रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, डी हेलाइगर, रवींद्र जडेजा
गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, जे गॉर्डन, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल (अगर इन दोनों में कोई खिलाया जाए)

भारत बनाम कनाडा ड्रीम इलेवन टीम के कप्तान और उपकप्तान

कप्तान- ऋषभ पंत
उप-कप्तान- हार्दिक पांड्या

भारत-कनाडा फैंटेसी 11: टीम 1

बल्लेबाज: रोहित शर्मा, विराट कोहली, आरोन जॉनसन।
ऑलराउंडर: अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, डिल्लन हेलीगर।
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, जेरमी गॉर्डन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
कप्तान: रोहित शर्मा।
उपकप्तान: अर्शदीप सिंह।

IND Vs CAN Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम-1

कप्तानसूर्यकुमार यादव
उप-कप्तानजसप्रीत बुमराह
कीपरऋषभ पंत
बल्लेबाजरोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, आरोन जॉनसन
ऑलराउंडरहार्दिक पांड्या, साद बिन जफर, अक्षर पटेल, डिलन हेलिगर
गेंदबाजजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह

IND Vs CAN Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम

कप्तानसूर्यकुमार यादव
उप-कप्तानविराट कोहली,
कीपरऋषभ पंत
बल्लेबाजरोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली,
ऑलराउंडरहार्दिक पांड्या, साद बिन जफर, अक्षर पटेल, डिलन हेलिगर
गेंदबाजजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह

IND Vs CAN Dream11 ड्रीम11 भविष्यवाणी टीम

कप्तानविराट कोहली
उप-कप्तानरोहित शर्मा
कीपरऋषभ पंत
बल्लेबाजरोहित शर्मा, विराट कोहली,, आरोन जॉनसन
ऑलराउंडरहार्दिक पांड्या, साद बिन जफर, अक्षर पटेल, डिलन हेलिगर
गेंदबाजजसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज,अर्शदीप सिंह

भारतीय स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या

कनाडा स्क्वाड

साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, दिलोन हेलीगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, परगट सिंह, रविंदरपाल सिंह, रेयानखान पठान, श्रेयस मोव्वा

IND Vs CAN Dream11 भविष्यवाणी

IND Vs CAN Dream11 टीम-1 और टीम-2 के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों का चयन कर सकते हैं। गूगल की भविष्यवाणी के मुताबिक, IND Vs CAN मैच में भारतीय टीम के लिए जीतने की संभावना 95 प्रतिशत है, वहीं कनाडा के लिए जीत की संभावना सिर्फ 5 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited