IND vs CAN Pitch Report: T20 विश्व कप में भारत और कनाडा के बीच आज के मैच की पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs CAN Pitch Report In Hindi: आज (15 June 2024) आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत ग्रुप स्टेज का अपना चौथा व अंतिम मुकाबला खेलने मैदान पर उतरेगा। इस मैच में उसकी टक्कर कनाडा क्रिकेट टीम से होगी। ये मुकाबला लॉडरहिल (फ्लोरिडा) में होगा। भारत जीत की हैट्रिक लगाकर पहले ही सुपर-8 राउंड में एंट्री हासिल कर चुका है। हम यहां जानेंगे भारत-कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इस मैदान के आंकड़े।
भारत-कनाडा मैच पिच रिपोर्ट
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024
- आज भारत और कनाडा के बीच मुकाबला
- फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा मैच
T20 World Cup 2024 Today Match, IND vs CAN Pitch Report In Hindi: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज 33वां मुकाबला खेला जाना है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सामना होगा कनाडा क्रिकेट टीम (Canada Cricket Team) से। मैच का आयोजन फ्लोरिडा के लॉडरहिल में सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क पर खेला जाएगा। ग्रुप-ए में टीम इंडिया अपने तीनों मैच लगातार जीतकर 6 अंक हासिल कर चुकी है और मजबूत नेट रन रेट के साथ सुपर-8 राउंड में जगह पक्की कर चुकी है, ऐसे में आज कनाडा के खिलाफ मुकाबले उसके लिए सिर्फ औपचारिकता होगा और इस मैच में वो अपनी टीम में कुछ फेरबदल या प्रयोग भी कर सकते हैं। मैच में टीम इंडिया की कप्तान करेंगे रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जबकि कनाडा टीम की अगुवाई करेंगे पाकिस्तान में जन्मे साद बिन जफर (Saad bin Zafar)। मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से शुरू होगा।
टीम इंडिया और कनाडा के बीच होने वाला ये मुकाबला बेशक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सिर्फ औपचारिकता है लेकिन फिर भी रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का इरादा होगा इस मैच को जीतकर विजयी सिलसिले को बरकरार रखते हुए सुपर-8 राउंड में जाया जाए। अगर भारत और कनाडा की टीमों के मौजूदा टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने जहां आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएसए को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। वहीं कनाडा की टीम ने अपने तीन मैचों में यूएसए और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेली है, जबकि आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्हें 12 रनों से जीत मिली थी। भारत और कनाडा के टी20 इतिहास की बात करें तो अब तक इन दोनों टीमों के बीच एक भी टी20 मुकाबला नहीं खेला गया है, ये पहला मौका होगा जब भारतीय टीम और कनाडा की टीम टी20 में आमने-सामने होंगी।
भारत-कनाडा मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs CAN Pitch Report)
आज टी20 विश्व कप 2024 में भारत और कनाडा के बीच होने वाला मैच लॉडरहिल (फ्लॉरिडा, अमेरिका) के सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क (Central Broward Park) में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हुआ है। तीन दिन पहले यहां नेपाल और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन वो बारिश के चलते रद्द हो गया। वैसे इतिहास को देखते हुए इस मैदान की पिच की बात करें तो ये बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद नजर आई है। यहां अब तक 16 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 156 रन रहा है। यहां पर सर्वाधिक स्कोर वेस्टइंडीज टीम के नाम दर्ज है जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टी20 मुकाबले में 6 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना डाले थे। जबकि यहां सबसे बड़ा लक्ष्य का पीछा करने का रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज है जिसने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 179 रनों के लक्ष्य को सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
कैसा है लॉडरहिल का मौसम? (Lauderhill Weather Today)
आपको बता दें कि लॉडरहिल (फ्लोरिडा) के ब्रोवार्ड काउंटी में इस समय मौसम कहर बरपा रहा है और कई हिस्सों में बाढ़ आई हुई है। पांच काउंटी में आपातकाल तक घोषित कर दिया गया है। बारिश लगातार हो रही है, तो बड़ी बात नहीं होगी अगर भारत-कनाडा मैच भी बारिश के कारण रद्द करना पड़ जाए। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन दिन लगातार बारिश होने की संभावना है, इस स्थिति को देखते हुए पिच पर कवर्स लगातार बने हुए हैं और किसी को पिच देखने की इजाजत नहीं है।
इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players to Watch Out For In India vs Canada Match)
अगर मौसम मेहरबान रहा और भारत-कनाडा मैच मुमकिन हुआ तो भारत की तरफ से रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) पर सबकी निगाहें होंगी जिनका बल्ला अब तक टूर्नामेंट में शांत रहा है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर भी नजरें रहेंगी। यहां की पिच पर स्पिनर सफल रहे हैं तो मुमकिन है कि आज के मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) या कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) में किसी एक को या फिर दोनों को मैदान पर उतरने का मौका दे दिया जाए क्योंकि भारत सुपर-8 में पहुंच चुका है और प्रयोग करने का इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
आईपीएल ऑक्शन 2025 बिकने वाले प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: आईपीएल 2025 के लिए हो रहे मेगा ऑक्शन के पहले दिन इन 72 खिलाड़ियों को मिला खरीदार
आईपीएल ऑक्शन 2025 अनसोल्ड प्लेयर्स लिस्ट, IPL Mega Auction Day 1: इन 12 खिलाड़ियों को मेगा ऑक्शन के पहले दिन नहीं मिला खरीदार
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, आरसीबी फुल स्क्वाड, RCB Team Players List: आईपीएल 2025 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ऐसी ही पूरी टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, पंजाब किंग्स फुल स्क्वाड, PBKS Players List: नीलामी में सबसे मोटे पर्स के साथ उतरी पंजाब किंग्स की ऐसी है नई टीम
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited