IND vs ENG 1st T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report Today Match In Hindi: आज (22 January 2025) भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आगाज होने जा रहा है। सीरीज का पहला टी20 मुकाबला कोलकाता में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले भारत दौरे पर आई है जहां वो टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी खेलेगी, उसके बाद दोनों टीमें चैंपियंस ट्रॉफी खेलने रवाना हो जाएंगी। टीम इंडिया कई महीने बाद क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप खेलने जा रही है। यहां हम जानेंगे भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट।

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report Today Match

भारत बनाम इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
  • आज भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मैच होगा
  • सीरीज का पहला टी20 कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा

IND vs ENG 1st T20 Pitch Report In Hindi Today Match: टीम इंडिया अब क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के लिए कमर कस चुकी है, जिसकी शुरुआत आज से हो जाएगी। दो वाइट बॉल सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम पहले टी20 और फिर वनडे सीरीज में टीम इंडिया का सामना करेगी। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज पांच टी20 मैचों की रोमांचक सीरीज का पहला मैच आयोजित होगा। मुकाबला कोलकाता (Kolkata) में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई करेंगे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), जबकि मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान होंगे अनुभवी ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler)। पहला टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक आज शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस शाम 6:30 बजे किया जाएगा।

भारत और इंग्लैंड के बीच आज से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले आइए जान लेते हैं कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इन दोनों टीमों का आमने-सामने का इतिहास कैसा रहा है। इन दोनों टीमों के बीच टी20 क्रिकेट इतिहास में अब तक 24 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें टक्कर कांटे की रही है। भारत ने 13 बार इंग्लैंड को शिकस्त दी है। जबकि 11 मैच इंग्लैंड ने भी जीते हैं। अगर भारत की जमीन पर इन दोनों टीमो ंके बीच हुए टी20 मैचों का इतिहास देखें तो अब तक यहां पर टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 11 टी20 मुकाबले हो चुके हैं, जिनमें 6 मैच मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतने में सफलता हासिल की है। जबकि 5 मैचों में इंग्लैंड ने भी टीम इंडिया को उसके घर में हराया है। अगर पिछले पांच मैचों की बात की जाए तो टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट के अपने पिछले पांच मुकाबलों में सिर्फ एक मैच गंवाया है, इसमें पिछले दो मैच उसने लगातार जीते हैं। वहीं इंग्लैंड की टीम ने भी पिछले पांच टी20 मैचों में सिर्फ एक मैच हारा है, जबकि पिछले 4 मैच वे लगातार जीतने में सफल हुए हैं।

भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 1st T20 Pitch Report)

मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और मेजबान भारतीय टी20 टीम के बीच पहला टी20 मैच आज कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में खेला जाना है। ये मैदान रनों की बारिश के लिए मशहूर रहा है। यहां बल्लेबाजों को जमकर फायदा मिलता है और खूब रन बरसते देखे गए हैं, फिर चाहे वो क्रिकेट का कोई भी प्रारूप हो। दूसरी बात ये है कि इस समय कोलकाता में ओस का प्रभाव शाम को बहुत ज्यादा मैच पर पड़ता है। जिसके कारण गेंद काफी रफ्तार से निकलती है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ज्यादा फायदा मिल सकता है और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को बार-बार गीली होती गेंद और ओस की वजह से तेज होते आउटफील्ड में फील्डिंग करना कठिन हो जाएगा। वैसे दोनों ही पारियों में बल्लेबाज खूब रन बटोर सकते हैं। इस मैदान पर अब तक 11 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं जिसमें सर्वाधिक स्कोर 5 विकेट पर 201 रन रहा है जो कि 2016 टी20 विश्व कप के दौरान पाकिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। भारत के नाम यहां के सबसे बड़े टी20 लक्ष्य (162 रन) को हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज है। इस मैदान पर गेंदबाजों में ज्यादातर सफलता शुरुआत में तेज गेंदबाजों को मिल सकती है, वहीं आईपीएल में देखा जा चुका है कि स्पिनर्स यहां बीच के ओवरों में मैच पलटने का दम भी रखते हैं। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 143 रन है। भारत ने ईडन गार्डन्स में अपने पिछले पांच टी20 मैचों में सभी में जीत हासिल की है।

पहले टी20 मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs ENG 1st T20)

आज कोलकाता में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 मैच में कई शानदार खिलाड़ी दम दिखाने वाले हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा उम्मीदें अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से होंगी जो भारत के लिए सर्वाधिक टी20 विकेट लेने वाला खिलाड़ी बनने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं, वो युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। उनके अलावा टीम के कप्तान सूर्यकुमार की प्रतिभा से सब वाकिफ हैं, वहीं आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए ईडन गार्डन्स में खूब धमाल मचा चुके स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy), टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना नाम मजबूत कर चुके संजू सैमसन (Sanju Samson), युवा ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) और तकरीबन तीन साल बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौट रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर सबकी नजरें रहेंगी। वहीं, इंग्लैंड टी20 टीम की बात करें तो शीर्ष पर उनके कप्तान बटलर के अलावा शानदार ओपनर फिल सॉल्ट (Phil Salt), बेन डकट (Ben Duckett), हैरी ब्रुक (Harry Brook), ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone), तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) और दुनिया के शीर्ष टी20 स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) टीम इंडिया को कड़ी चुनौती देने के लिए तैयार हैं।

कोलकाता में पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20I Matches Scorecards And Results At Kolkata)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे
4 नवंबर 2018भारत बनाम वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज- 109/8, भारत- 110/5 (17.5 ओवर)भारत 5 विकेट से जीता
21 नवंबर 2021भारत बनाम न्यूजीलैंडभारत- 184/7, न्यूजीलैंड- 111 ऑलआउट (17.2 ओवर)भारत 73 रन से जीता
16 फरवरी 2022भारत बनाम वेस्टइंडीजवेस्टइंडीज- 157/7, भारत- 162/4 (18.5 ओवर)भारत 6 विकेट से जीता
18 फरवरी 2022भारत बनाम वेस्टइंडीजभारत- 186/5, वेस्टइंडीज- 178/3 (20 ओवर)भारत 8 रन से जीता
20 फरवरी 2022भारत बनाम वेस्टइंडीजभारत- 184/5, वेस्टइंडीज- 167/9 (20 ओवर)भारत 17 रन से जीता
भारत और इंग्लैंड की टी20 टीमें (India And England T20 Squads)

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।

इंग्लैंड की घोषित प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान), बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited