IND Vs ENG: टॉम हार्टली के सामने नहीं टिक पाई टीम इंडिया, इंग्लैंड ने मारी बाजी
मेहमान टीम इंग्लैंड ने मेजबान टीम भारत को 28 रन से हराया। इसी जीत के साथ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है।
बता दें कि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले खेलते हुए मेहमान टीम ने 64.3 ओवर में 246 रन पर ऑलआउट हो गई थी। भारत ने पहली पारी में 121 ओवर में 436 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
India Vs England LIVE Score: टॉम हार्टली ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड के टॉम हार्टली ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उन्होंने 26.2 ओवर में 62 रन देकर सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए। इसमें 5 मेडन ओवर भी शामिल है।India Vs England LIVE Score: इंग्लैंड ने दर्ज की जीत
मेहमान टीम इंग्लैंड ने मेजबान टीम भारत को 28 रन से हराया। इसी जीत के साथ इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी को 316/6 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम 102.1 ओवर में 420 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया। ओली पोप ने शानदार पारी खेलकर टीम को बड़ी बढ़त दिलाई। उन्होंने 278 गेंदों पर 21 चौके की मदद से 196 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की दूसरी पारी 202 रन पर ऑलआउट हो गई।India Vs England LIVE Score: टीम इंडिया लड़खड़ाई
टीम इंडिया दूसरी पारी में लड़खड़ा गई है। टीम 32.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए हैं। केएल राहुल भी 22 रन पर आउट हो गए। अब श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।India Vs England LIVE Score: रोहित फिर नहीं खेल पाए बड़ी पारी
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का फिर बल्ला नहीं चला। वे दूसरी पारी में 39 रन पर आउट हो गए, जबकि पहली पारी में वे 24 रन पर आउट हो गए थे।Ind Vs ENG LIVE क्रिकेट मैच स्कोर, 1st Test day 4: टीम इंडिया लड़खड़ाई
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को दूसरी पारी में 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 43 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल के बाद शुभमन गिल भी आउट हो गए। अब रोहित शर्मा और केएल राहुल क्रीज पर हैं।India Vs England LIVE Score: भारत की दूसरी पारी शुरू
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 22 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर हैं।Ind Vs ENG LIVE क्रिकेट मैच स्कोर, 1st Test day 4: ओली पोप दोहर शतक से चूके
ओली पोप अपने दोहरे शतक से चूक गए। उन्होंने 278 गेंदों पर 21 चौके की मदद से 196 रन बनाए। उनको जसप्रीत बुमराह ने अपना शिकार बनाया।Ind Vs ENG LIVE: इंग्लैंड की टीम हुई ऑलआउट
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी को 316/6 रन से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 102.1 ओवर में 420 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम ने भारत को 231 रन का लक्ष्य दिया।Ind Vs ENG LIVE: इंग्लैंड को लगा एक और झटका
इंग्लैंड टीम ने 91 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 375 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही टीम ने 185 रन की बढ़त हासिल कर ली है। रेहान अहमद 28 रन पर आउट हो गए। अब ओली पोप और टॉम हार्टले क्रीज पर आ चुके हैं।Ind Vs ENG LIVE क्रिकेट मैच स्कोर, 1st Test day 4: पोप ने पूरा किया 150 रन
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओली पोप ने 150 रन पूरा कर लिया। उन्होंने 212 गेंदों पर 17 चौके की मदद से 150 का स्कोर पूरा किया।India Vs England LIVE Score: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू
मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। टीम ने 78.1 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 318 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड के ओली पोप और रेहान अहमद क्रीज पर आ चुके हैं।Ind Vs ENG LIVE क्रिकेट मैच स्कोर, 1st Test day 4: पोप को जल्दी करना होगा आउट
टीम इंडिया के खिलाफ दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओली पोप मैदान पर डटे हुए हैं। उनको बड़े स्कोर बनाने से रोकना होगा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 208 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 148 रन की नाबाद पारी खेली।IND vs ENG 1st Test 4th day Match Cricket live Score: स्पिनर्स पर रहेगी नजर
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की नजर स्पिनर्स पर होगी। स्पिनर्स ही इंग्लैंड के बचे विकेट को चटकाकर टीम को बड़े स्कोर से रोक सकती है।Ind Vs ENG LIVE क्रिकेट मैच स्कोर, 1st Test day 4: सिराज को नहीं मिला विकेट
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज को एक भी विकेट नहीं मिला। उन्होंने 3 ओवर में 8 रन दिए।India Vs England LIVE Score in Hindi: भारतीय गेंदबाजों को दिखाना होगा दम
मैच के चौथे दिन भारतीय गेंदबाजों को दम दिखाना होगा। चौथे दिन इंग्लैंड के बचे खिलाड़ियों को आउट करने की कोशिश रहेगी।India Vs England Score: बड़े स्कोर की ओर ओली पोप
भारत के खिलाफ इंग्लैंड के ओली पोप की नजर बड़े स्कोर की ओर है। वे 148 रन बनाकर नाबाद रहे थे।India Vs England LIVE Score: कितने बजे से शुरू होगा भारत और इंग्लैंड का मुकाबला।
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।India Vs England LIVE Score, Day 4: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला कब खेला जाएगा
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल रविवार को खेला जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited