IND vs ENG: कप्तान रोहित ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हैदराबाद में हार का ठीकरा, बताया कहां हो गई चूक

Rohit Sharma on Team India defeat: हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में मिली करारी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजों पर इसका ठीकरा फोड़ा है। उनके मुताबिक टीम उम्मीद के हिसाब से बल्लेबाजी नहीं कर पाई।

IND vs ENG Rohit Sharma

रोहित शर्मा

Rohit Sharma on Team India defeat: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट में मेहमान टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को उनके घर में 28 रनों से शिकस्त दे दी। ये हैदराबाद में भारतीय क्रिकेट टीम की पहली हार है। इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज पर भी 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। मैच के बाद जहां इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स टीम की तारीफों के पुल बांधते दिखे। वहीं कप्तान रोहित बल्लेबाजों से खुश नजर नहीं आए।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम केवल 246 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 436 रन बनाए और 190 रनों की लीड ले ली। इसके बाद लग रहा था कि भारत ये मैच आसानी से जीत जाएगी। लेकिन दूसरी पारी में ओली पोप ने 196 रनों की पारी खेली और मैच का पासा पलट दिया। भारत को अंत में जीत के लिए 231 रन बनाने थे लेकिन टीम 202 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

रोहित ने बल्लेबाजों को ठहराया दोषी

मैच के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि - 'क्रिकेट चार दिनों तक खेला जाता है, इसलिए यह कहना मुश्किल है कि गलती कहां हुई। 190 की बढ़त मिलने के बाद हमें लगा कि हम खेल में काफी आगे हैं। लेकिन ओली पोप ने शानदार पारी खेली। ये भारतीय परिस्थितियों में किसी विदेशी बल्लेबाज द्वारा खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है। मुझे लगा कि 230 का स्कोर हासिल किया जा सकता है, पिच में ज्यादा कुछ नहीं था। हमने स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की।

मैं चाहता था कि सिराज-बुमराह मैच अगले दिन तक ले जाएं- रोहित

रोहित ने आगे कहा कि 'कुल मिलाकर, हम एक टीम के रूप में विफल रहे। उनकी बल्लेबाजी और हमारी बल्लेबाजी की पहली पारी के बाद, मुझे लगा कि हम खेल में काफी आगे हैं। हमने उस स्कोर तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। मैं चाहता था कि वे (सिराज और बुमराह) खेल को पांचवें दिन तक ले जाएं। 20-30 रन, कुछ भी संभव है। निचले क्रम ने वास्तव में वहां बहुत अच्छा संघर्ष किया और शीर्ष क्रम को दिखाया कि आपको कैसे खेलना है। आपको चरित्र दिखाने की ज़रूरत है, आपको काफी बहादुर होने की ज़रूरत है, जो मैंने सोचा था कि हम नहीं थे। हम कुछ मौके लेना चाहते थे, हमने बल्ले से जोखिम नहीं उठाया। लेकिन ऐसा हो सकता है. यह श्रृंखला का पहला गेम है, मुझे उम्मीद है कि लोग इससे सीखेंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited