IND Vs ENG 2nd T20 Highlights: चेन्नई में तिलक राज, रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता भारत
Ind Vs Eng 2nd T20: चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत ने 2 विकेट से जीत दर्ज कर ली। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने भारत के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा जिसे उसने 8 विकेट खोकर 4 गेंद शेष रहते हासिल कर ली। तिलक वर्मा 72 रन बनाकर नाबाद रहे।
IND Vs ENG 2nd T20 Highlights: चेन्नई में तिलक राज, रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से जीता भारत
IND Vs ENG 2nd T20 Highlights: भारत ने तिलक वर्मा के जुझारू पारी के दम पर रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 2 विकेट से हरा दिया। आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में भारत के तिलक वर्मा 72 रन बनाकर नाबाद रहे और जीत दिलाकर ही लौटे। एक वक्त 72 रन के स्कोर पर 5 विकेट खोकर टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन तिलक ने हिम्मत नहीं हारी और लोअर ऑर्डर बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी की और टीम इंडिया को रोमांचक जीत दिला दी। आखिरी विकेट के लिए उन्होंने रवि बिश्नोई के साथ 23 रन की बेहतरीन साझेदारी की। आखिरी ओवर में भारत को 6 रन की दरकार थी और तिलक ने शुरुआती दो गेंद पर ये रन बना लिए और 4 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। वह 55 गेंद में 4 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 72 रन की पारी खेली जो टी20 की बेस्ट पारियों में से एक कही जा सकती है। तिलक के अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 26 रन की पारी खेली।
इससे पहले जोस बटलर के 45 रन और ब्रायडन कार्स की 31 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा। चेन्नई में खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए। बटलर और कायर्स के अलावा डेब्यूटैंट जैमी स्मिथ ने 22 रन की पारी खेली। इन तीनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज, भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाया। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट चटकाए। पहले मुकाबले की तरह इस मुकाबले में भी फिल सॉल्ट, बेन डकेट और लियाम लिविंगस्टन जैसे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए।
प्लेइंग इलेवन में 2-2 बदलाव
आज के मैच में दोनों टीमों में दो-दो बदलाव किए गए हैं। भारतीय टीम में ध्रुव जुरेल और वाशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई है तो इंग्लैंड ने जैमी स्मिथ को डेब्यू करने का मौका दिया है। स्मिथ के अलावा ब्रायडन कार्स को भी मौका मिला। भारत की ओर से रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
इंग्लैंड अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है जो पहले मुकाबले में नदारद थी। फिल सॉल्ट और लियाम लिविंग्सटन जैसे बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए थे। इस मुकाबले में इंग्लैंड को अगर वापसी करनी है तो इन बल्लेबाजों को जिम्मेदारी लेनी होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
भारत की प्लेइंग इलेवन- संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG Live Cricket Score: रोमांचक मुकाबले में जीता भारत
आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 2 विकेट से हराया। तिलक वर्मा जीत के हीरो रहे जिन्होंने 55 गेंद में 72 रन की नाबाद पारी खेली। रवि बिश्नोई ने उनका बाखूबी साथ दिया जो 9 रन बनाकर नाबाद रहे।IND vs ENG Live Cricket Score: दूसरा टी20 रोमांचक मोड़ पर पहुंचा
यह मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। भारत को जीत के लिए 30 गेंद में 40 रन की दरकार है। तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह बल्लेबाजी कर रहे हैं।IND vs ENG Live Cricket Score: भारत की आधी टीम आउट
भारत ने 78 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिया है। 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की ओर से तिलक वर्मा डंटे हुए हैं। वह 34 रन बनाकर खेल रहे हैं और उनका साथ दे रहे हैं वाशिंगटन सुंदर जो 1 रन पर नाबाद हैं।IND vs ENG Live Cricket Score: भारत ने 3 विकेट खो दिए हैं।
166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही है। 58 रन के स्कोर पर उसने टॉप थ्री बल्लेबाज को खो दिया। तिलक वर्मा 26 और ध्रुव जुरेल 2 रन बनाकर नाबाद हैं।IND vs ENG Live Cricket Score: भारत को मिला 166 रन का लक्ष्य
जोस बटलर के 45 रन और ब्रायडन कार्स की 31 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड ने भारत के सामने 166 रन का लक्ष्य रखा।IND vs ENG Live Cricket Score: ऑलआउट के करीब इंग्लैंड
17 ओवर के बाद इंग्लैंड ने 144 रन के स्कोर पर 8 विकेट खो दिया है। सीरीज में दूसरी बार उन पर ऑलआउट होने का खतरा मंडरा रहा है। भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने आज के मैच में भी शानदार गेंदबाजी की है। अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट चटकाए हैं।(NOTE)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत पहले गेंदबाजी कर रहा है। दोनों टीम दो-दो बदलाव के साथ उतरी है। मैच से जुड़े हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें लाइव ब्लॉग से।
IND vs ENG Live Cricket Score: भारतीय स्पिन गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड की हालत खराब
कोलकाता के बाद अब चेन्नई में भी इंग्लैंड के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सामने परेशान नजर आ रहे हैं। 90 रन के स्कोर पर उसने 5 विकेट गंवा दिए हैं। बटलर के अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा है।IND vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड को लगा दूसरा झटका
26 रन के स्कोर पर इंग्लैंड ने अपना दूसरा विकेट खो दिया है। बेन डकेट 3 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर का शिकार बने है। इससे पहले फिल सॉल्ट अर्शदीप सिंह की गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गए थे। बटलर के ऊपर एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।IND vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड की खराब शुरुआत
इंग्लैंड की एक बार फिर खराब शुरुआत हुई है। पहले ही ओवर में उसे झटका लगा है। अर्शदीप सिंह ने फिल सॉल्ट को आउट कर दिया है। इस सीरीज में लगातार दूसरी बार उन्होंने सॉल्ट को आउट किया है।IND vs ENG Live Cricket Score: भारतीय टीम में में भी दो बदलाव
भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: दो खिलाड़ी इंग्लैंड की ओर से कर हैं डेब्यू
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत ने जीता टॉस
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में आज दो बदलाव किए गए हैं। वाशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई है जबकि नीतीश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह चोट के कारण बाहर हो गए हैं।IND vs ENG Live Cricket Score: दुबे करेंगे रिप्लेस
मुंबई के हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है क्योंकि उभरते सितारे नीतीश कुमार रेड्डी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं। रिंकू सिंह भी अगले दो मुकाबले नहीं खेलेंगे।IND vs ENG Live Cricket Score: मैच से पहले भारत को लगा डबल झटका
दूसरे टी20 मुकाबले से पहले टीम इंडिया को एक नहीं बल्कि दो-दो बड़े झटके लगे हैं। चोट के कारण नीतीश कुमार रेड्डी पूरे सीरीज से और रिंकू सिंह अगले दो टी20 मुकाबले से बाहर हो चुके हैं।(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।
(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
संजू सैमसन (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ध्रुव जुरेल तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: आज के मैच में प्लेइंग इलेवन में हो सकता है बदलाव
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जाने वाले इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। अभिषेक शर्मा चोट के कारण प्लेइंग इलेवन से बाहर जा सकते हैं जबकि मोहम्मद शमी की एंट्री हो सकती है।
(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: कब शुरू होगा मैच
भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेला जाने वाला यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि टॉस आधा घंटा पहले यानी 6.30 बजे होगा।
(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
IND vs ENG Live Cricket Score: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है।
(Note)- आज के मैच का लाइव स्कोर, भारत बनाम इंग्लैंड टी20 मैच का स्कोरकार्ड, इंडिया वर्सेज इंग्लैंड मैच पिच रिपोर्ट, ड्रीम 11, मैच टाइमिंग, आज का मैच कौन जीतेगा इससे जुड़े सवालों के जवाब के लिए जुड़े रहे हमारे लाइव ब्लॉग से
SL vs AUS 1st Test Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला मुकाबला
Ranji Trophy: तमिलनाडु का रणजी नॉकआउट चरण में पहुंचना लगभग पक्का, हार के बावजूद मुंबई की उम्मीदें बरकरार
PAK vs WI 2nd Test: मुल्तान में अपने ही जाल में फंसा पाकिस्तान, 35 साल में पहली जीत की ओर विंडीज ने बढ़ाए कदम
IND vs ENG 3rd T20: तीसरे टी20 के लिए राजकोट की तैयारी पूरी, खिलाड़ियों के लिए खास इंतजाम
Australian Open 2025: जानिक सिनर बने ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन, ज्वेरेव को मात देकर बचाया खिताब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited