IND vs ENG 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग

India vs England 2nd T20 Match Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा। इस सीरीज के दूसरे मैच को दोनों ही टीमें जीतना चाहेगी। मैच को भारत में कब कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं आइए जानते हैं।

IND vs ENG 2nd T20 LIVE Streaming: जानिए कब, कहां और कितनी बजे से देख सकेंगे भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग

मुख्य बातें
  • IND vs ENG दूसरा टी20 मैच
  • चेन्नई में खेला जाएगा IND vs ENG 2nd T20
  • भारत में घर बैठे ऐसे देख सकेंगे IND vs ENG 2nd T20 की लाइव स्ट्रीमिंग

IND vs ENG 2nd T20, India vs England Match Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शनिवार (25 जनवरी 2025) को खेला जाने वाला है। इस मैच का आयोजन चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में किया जाएगा। मैच में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे वहीं इंग्लैंड की कमान जोस बटलर (Jos Buttler) के पास होगी। दोनों टीमों के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाल जीत दर्ज की थी। टीम की तरफ से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) ने गेंद से कहर बरपाया था इसके बाद अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के तूफान में इंग्लैंड की टीम पस्त हो गई थी। ऐसे में भारत सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने उतरेगा। वहीं इंग्लैंड की निगाहें सीरीज में बराबरी करने पर होगी। आइए जानते हैं कि इस मैच को भारत में कब और कहां लाइव देखा जा सकता है।

IND vs ENG 2nd T20जानकारी
IND vs ENG 2nd T20 Match Dateभारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला शनिवार, 25 जनवरी 2025 को खेला जाएगा।
IND vs ENG 2nd T20 Match Venueयह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा।
IND vs ENG 2nd T20 Match Timeमैच भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे शुरू होगा, टॉस 6:30 बजे होगा।
IND vs ENG 2nd T20 Match On TVइस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।
IND vs ENG 2nd T20 Match Live Streamingलाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी।
IND vs ENG 2nd T20 England Squadजोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल राशिद, मार्क वुड।
IND vs ENG 2nd T20 India Squadसूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला कब से खेला जाएगा (India vs England 2nd T20 Match Date)

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 शनिवार (25 जनवरी 2025) को खेला जाएगा।

End Of Feed