IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: आज (25 January 2025) मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन चेन्नई में होने जा रहा है। आठ साल बाद चेन्नई का मैदान किसी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। इससे पहले सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने जीत के साथ शुरुआती बढ़त बना ली है। यहां हम जानेंगे भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मुकाबले की पिच रिपोर्ट और इस वेन्यू चेपॉक ग्राउंड के दिलचस्प आंकड़े क्या कुछ कह रहे हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
  • आज भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच होगा
  • दूसरा टी20 चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा

IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच (India vs England) आज टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सीरीज के पहले मैच में भारतीय टी20 टीम ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से बेहतरीन जीत दर्ज की थी। उस जीत में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों ने भी जोरदार प्रदर्शन किया था। अब आज होने वाला दूसरा टी20 मैच चेन्नई (Chennai) में खेला जाएगा। चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में तकरीबन 8 साल बाद कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होने जा रहा है। पूरे मैदान के सारे टिकट काफी पहले ही बिक गए थे जिससे पता चलता है कि इस मैच को लेकर स्थानीय फैंस में कितना जबरदस्त उत्साह है। भारत-इंग्लैंड दूसरा टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7:00 बजे से शुरू होगा। मैच में इंग्लैंड की कप्तानी करेंगे शानदार ओपनर व पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले जोस बटलर (Jos Buttler)। वहीं, भारतीय टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में होगी।

आज होने वाले भारत और इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच से पहले आपको बताते हैं कि अब इन दोनों टीमों के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में आंकड़े क्या कहते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 25 मैच खेले जा चुके हैं। इन मैचों में 14 बार टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। वहीं इंग्लैंड की टीम ने 11 बार भारतीय टीम को मात देने में सफलता हासिल की। भारतीय जमीन पर भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक खेले गए टी20 मैचों पर गौर करें तो यहां पर इनके बीच 12 टी20 मैच हो चुके हैं जिसमें मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला भी शामिल है। इन मैचों में टीम इंडिया ने जहां 7 मैचों में अपने घर पर जीत दर्ज की है। वहीं इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने भारतीय जमीन पर 5 टी20 मैच जीते हैं।

भारत-इंग्लैंड दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 2nd T20 Pitch Report)

टीम इंडिया और इंग्लैंड टी20 टीम के बीच आज खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) चेपॉक में खेला जाएगा। ये मुकाबला काली मिट्टी की पिच पर होगा और मैदान पर ओस का प्रभाव पिछले मैच की तरह एक बार फिर देखने को मिलेगा। इस ऐतिहासिक मैदान पर बल्लेबाजों और गेंदबाजों का पलड़ा बराबर भारी होगा। एक तरफ जहां रनों की बौछार भी लग सकती है, वहीं दूसरी तरफ गेंदबाज कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान भी करने में सक्षम होंगे। चेन्नई में अब तक सिर्फ दो टी20 मैच हुए हैं, एक 2012 में और दूसरा 2018 में, उसके बाद से यहां लगातार हर साल आईपीएल टी20 मैच होते आए हैं और इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले गवाह हैं कि यहां पर स्पिनर्स मैच पलटने का दम रखते हैं। शुरुआत में तेज गेंदबाजों को थोड़ी सफलता जरूर मिलेगी लेकिन धीरे-धीरे यहां की पिच पर स्पिनर्स का बोलबाला देखने को मिलने लगता है। इस ग्राउंड का सर्वाधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर 4 विकेट पर 182 रन है जो भारत ने 2018 में खेले गए टी20 मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया था। वहीं यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 174 रन है। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी क्योंकि ओस के कारण बाद में गेंदबाजी और फील्डिंग करना आसान नहीं होगा। भारत ने चेन्नई में अब तक जो दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं उसमें पहला मैच काफी रोमांचक रहा था और भारत 1 रन से हार गया था जबकि दूसरे व यहां खेले गए अंतिम टी20 मैच में उसे कैरेबियाई टीम के खिलाफ जीत हासिल हो गई थी।

End Of Feed