IND vs ENG: दूसरे टी20 में दो बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया और इंग्लैंड, भारतीय टीम से इन दो की हुई छुट्टी

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत और इंग्लैंड की टीमें दो-दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी हैं। टीम इंडिया ने क्यों किए विनिंग कॉम्बिनेशन में दो बदलाव?

सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर

चेन्नई: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट अंतर से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम का कारवां चेन्नई पहुंचा तो टीम इंडिया के लिए परेशानियां बढ़ गई। टीम इंडिया का हाल चोट की वजह से चेन्नई में बेहाल हो गया। बीसीसीआई ने दूसरे टी20 मुकाबले से कुछ घंटे पहले नीतीश रेड्डी के साइड स्ट्रेन की वजह से सीरीज से बाहर होने और रिंकू सिंह पीठ में जकड़न की वजह से दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर हो गए। वहीं शुक्रवार को अभ्यास के दौरान ओपनर अभिषेक शर्मा के चोटिल होने की खबर आई थी। लेकिन वो दूसरे टी20 के लिए उपलब्ध हैं। भारतीय टीम ने दूसरे टी20 मुकाबले में प्लेइंग-11 में दो बदलाव के साथ उतरने का फैसला किया है।

जुरेल को वॉशिंगटन को मिला मौका

भारतीय टीम में रिंकू सिंह की जगह ध्रुव जुरेल और नीतीश कुमार रेड्डी की जगह लोकल ब्वॉय नीतीश कुमार रेड्डी को मैदान में उतारने का फैसला किया। टीम के साथ शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को बीसीसीआई ने जोड़ने के ऐलान किया। इन दोनों को इस मुकाबले में खेलने का मौका नहीं मिला। भारतीय टीम इस मुकाबले में एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के साथ उतर रही है। दूसरे छोर से उनका साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या भी हैं। मोहम्मद शमी को एक बार फिर प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया।

इंग्लैंड ने किए दो बदलाव

इंग्लैंड ने कोलकाता में हार के बाद अपनी टीम में दो बदलाव किए है। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जैमी स्मिथ(Jamie Smith) और ऑलराउंडर ब्रेडन कार्स(Brydon Carse) को टी20 डेब्यू का मौका दिया है। पहले टी20 में खेलने वाले जैकब बैथल और गस एटकिंसन की जगह इन दो खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 में शामिल किया है।

End Of Feed