IND vs ENG 2nd T20 Preview: होम ग्राउंड पर कहर बरपाएंगे वरुण चक्रवर्ती, शमी की वापसी पर रहेगी निगाहें

IND vs ENG 2nd T20 Preview: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच 25 जनवरी (शनिवार) को खेला जाएगा। चेन्नई में खेले जाने वाले इस मैच में वरुण चक्रवर्ताी का जादू एक बार फिर से दिख सकता है। आइए जानते हैं मैच से जुड़ी हर जानकारी

भारत और इंग्लैंड दूसरा टी20 प्रीव्यू (फोटो-AP)

IND vs ENG 2nd T20 Preview: तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को चल रही चिंताओं के बीच भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को यहां होने वाले दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पहले मैच का प्रदर्शन दोहरा कर विजय अभियान जारी रखने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरेगी।

भारत ने बुधवार को कोलकाता में पहला मैच सात क्रिकेट से जीत कर पांच मैच की श्रृंखला में शुरुआती बढ़त हासिल की थी। भारतीय टीम निश्चित तौर पर शमी को मैदान पर उतारना चाहेगी लेकिन यह सब कुछ उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा।भारत को हालांकि पहले मैच में इस 34 वर्षीय तेज गेंदबाज की कमी नहीं खली। इस मैच में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने शानदार प्रदर्शन करके भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

ईडन गार्डंस की पिच से तेज और स्पिन गेंदबाजों को पर्याप्त मदद मिल रही थी लेकिन यहां चेपक स्टेडियम की पिच से स्पिनरों को और अधिक मदद मिलने की संभावना है। ऐसी परिस्थितियों में वरुण, उप कप्तान अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई का अंतिम एकादश में बने रहना तय है।

End Of Feed