IND vs ENG 2nd Test Pitch Report, Weather: भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

IND vs ENG 2nd Test Pitch Report, Dr. Y.S. Rajasekhara Reddy ACA-VDCA Cricket Stadium and Visakhapatnam weather forecast Today: मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच शुक्रवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू होगा। इंग्लैंड की टीम ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है। अब भारत वापसी का प्रयास करेगा। दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और विशाखापट्ट्नम के मौसम का ताजा हाल।

भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट मैच
  • इंग्लैंड पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे
  • दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा
IND (India) vs ENG (England) 2nd Test Pitch Report and Vizag Weather Forecast Today Match: पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीमें अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के लिए कमर कस चुकी हैं। दोनों टीमों के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में दबाव में होगी क्योंकि सीरीज का पहला टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम ने रोमांचक अंदाज में हैदराबाद की पिच पर जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। अब टीम इंडिया को सीरीज में वापसी करने के लिए काफी मशक्कत करनी होगी क्योंकि विशाखापट्टनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया के कुछ दिग्गज खिलाड़ी (केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और विराट कोहली) टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को पहली पारी में 246 रनों पर समेट दिया था। इसके बाद जब भारत अपनी पहली पारी खेलने उतरा तो उसने शानदार प्रदर्शन करते हुए 436 रनों का स्कोर खड़ा करके अच्छी बढ़त हासिल कर ली थी। हालांकि दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भी जोरदार जवाब दिया और ओली पोप के 196 रनों के दम पर 420 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। भारत के सामने अब 231 रनों का लक्ष्य था लेकिन टॉम हार्टले (7 विकेट) के ऐतिहासिक प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 202 रनों पर समेटकर 28 रन से जीत दर्ज कर ली थी। अब आपको बताते हैं दूसरे टेस्ट मैच में कैसी रहेगी विशाखापट्टनम की पिच रिपोर्ट और वहां के मौसम का हाल।
End Of Feed