Shubman Gill Injury: टीम इंडिया को करारा झटका, शुभमन गिल हुए चोटिल

IND vs ENG 2nd Test, Shubman Gill Injury: टीम इंडिया को विशाखापट्टनम टेस्ट के तीसरे दिन करारा झटका लगा। दूसरी पारी में शतक जड़ने वाले युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं। दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण आज मैच के चौथे दिन शुभमनगिल फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतर सके।

Shubman Gill Injured

शुभमन गिल (AP)

तस्वीर साभार : भाषा

IND vs ENG 2nd Test: भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) इंग्लैंड के खिलाफ यहां दूसरे टेस्ट के दाहिनी तर्जनी उंगली में चोट लगने के कारण सोमवार को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान पर नहीं उतरेंगे।

इस 24 साल के खिलाड़ी ने दूसरी पारी में 147 गेंदों में 104 रन बनाये थे। वह इस पारी में भारत के शीर्ष स्कोरर थे। उन्हें यह चोट शनिवार को क्षेत्ररक्षण के दौरान लगी थी।

भारतीय टीम प्रबंधन ने एक बयान में कहा, ‘‘ मैच के दूसरे दिन क्षेत्ररक्षण करते समय शुभमन गिल की दायें हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लग गई थी। वह आज (सोमवार) मैदान पर नहीं उतरेंगे।’’

स्लिप क्षेत्ररक्षण में भारतीय टीम के अहम सदस्य, गिल ने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चार कैच लिए थे। उनकी गैरमौजूदगी में सरफराज खान चौथे दिन मैदान पर हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited