IND vs ENG 3rd T20 LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 की Live Streaming

India vs England 3rd T20 Match Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी (मंगलवार) को खेला जाएगा। इस सीरीज के मेजबान टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा जमाने के लिए हरहाल में जीतना होगा। आइए जानते हैं कि मैच को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं।

जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे T20 की Live Streaming। (फोटो- BCCI X)

IND vs ENG 3rd T20 Match Updates, India vs England Match Live Streaming: भारत और इंग्लैंड के बीच एक और रोमांचक मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और रोमांचक मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला राजकोट में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया की नजर लगातार तीसरी जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने पर होगी। वहीं, दूसरी ओर मेहमान टीम इंग्लैंड की नजर सीरीज में पहली जीत पर होगी और टीम इंडिया को सीरीज पर कब्जा करने से रोकने की कोशिश होगी। सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 43 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसी जीत के साथ टीम इंडिया ने पांच टी20 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की थी। इसी तरह टीम ने दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड को 4 गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से हराया और सीरीज में बढ़त को बरकरार रखा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है।

भारत और इंग्लैंड टीमों का स्क्वॉड (IND vs ENG 3rd T20 Squads)

भारत का स्क्वॉड (India Squad)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल।

End Of Feed