IND vs ENG 3rd Test Pitch Report, Weather: भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IND vs ENG 3rd Test Pitch Report, Saurashtra Cricket Association Stadium and Rajkot weather forecast: गुरुवार से (15 February 2024) से टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच अब 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले के शुरुआत की बारी है। ये टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और राजकोट के मौसम की स्थिति।

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024
  • अब खेला जाएगा सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच
  • राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला
IND (India) vs ENG (England) 3rd Test Pitch Report and Rajkot Weather Forecast Today Match: इंग्लैंड क्रिकेट टीम और टीम इंडिया के बीच गुरुवार (15 February 2024) से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू होगा। अब तक इस सीरीज में मुकाबला कांटे का रहा है। सीरीज में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता, जबकि दूसरा टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम ने जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा व अहम टेस्ट होगा। इस मैच में दोनों टीमें बढ़त बनाने के इरादे से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में टकराने जा रही हैं। भारतीय टीम की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, जबकि इंग्लैंड की कमान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के हाथों में होगी।
इससे पहले, सीरीज का पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला गया था जहां इंग्लैंड की टीम ने शानदार व रोमांचक अंदाज में टीम इंडिया को 231 रनों का लक्ष्य देने के बाद 28 रनों से जीत दर्ज करके सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में आयोजित हुआ और इस बार टीम इंडिया अलग ही अंदाज में नजर आई और मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड के सामने 399 रनों का विशाल लक्ष्य था। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 106 रनों से जीत दिलाई और साथ ही सीरीज में 1-1 की बराबरी भी। अब आपको बताते हैं कि तीसरे टेस्ट मैच में सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसा रहेगा राजकोट का मौसम।

भारत-इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs ENG 3rd Test Pitch Report)

मौजूदा टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (SCA Stadium) में खेला जाना है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ दो टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ है। यहां पहला टेस्ट मैच 2016 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था जिसमें जमकर रनों की बारिश हुई थी और अंत में ये टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। उस मुकाबले में कुल 6 शतक लगे थे। इंग्लैंड के लिए 4 खिलाड़ियों ने और भारत के लिए 2 खिलाड़ियों ने शतक जड़े थे। वहीं, इस ग्राउंड पर दूसरा टेस्ट मैच 2018 में खेला गया था जिसमें भारत के सामने थी वेस्टइंडीज की टीम। उस मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा नजर आया था, भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोते हुए 649 रनों का पहाड़ खड़ा करके पारी घोषित कर दी थी। विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और पृथ्वी शॉ ने शतक जड़े थे। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों का धमाल दिखा जब वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 181 रन पर सिमटी और फिर फॉलोऑन खेलते हुए 196 रन पर सिमट गई थी। इसी के साथ भारत ने वो मैच पारी और 272 रनों से जीता था। कुल मिलाकर इस मैदान पर बल्लेबाजों का ही दबदबा देखने को मिला है, लेकिन हाल के रणजी ट्रॉफी मुकाबलों को देखें तो यहां गेंदबाजों ने भी खूब जलवा बिखेरा है, खासतौर पर स्पिनर्स ने। यहां पर सभी की नजरें रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी पर रहेगी।
End Of Feed