होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

IND vs ENG 4th T20 Venue: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा T20 पुणे में होगा, ऐसे हैं ग्राउंड के आंकड़े

IND vs ENG 4th T20 Venue Stats: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चौथा टी20 मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीए स्टेडियम) में खेला जाना है। वादियों से घिरे इस खूबसूरत क्रिकेट स्टेडियम में अब तक ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं हुए हैं। आइए भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच से पहले जान लेते हैं कि यहां के आंकड़े क्या कुछ कहते हैं और इस मैदान से जुड़ी कुछ खास व दिलचस्प बातें।

IND vs ENG 4th T20 Venue MCA Stadium Pune StatsIND vs ENG 4th T20 Venue MCA Stadium Pune StatsIND vs ENG 4th T20 Venue MCA Stadium Pune Stats

भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 मैच के वेन्यू पुणे के आंकड़े

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज
  • अब भारत और इंग्लैंड के बीच होगा चौथा टी20
  • दोनों टीमों की अहम टक्कर पुणे में होगी

IND (India) Vs ENG (England) 4th T20 Match Venue, MCA Stadium Pune Stats: रोमांचक 5 टी20 मैचों की सीरीज अब भारत और इंग्लैंड के बीच अब ऐसे मोड़ पर पहुंच चुकी हैं जहां से उत्साह बढ़ता ही जाना है। भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों मैच जीतकर डबल बढ़त बनाई थी, लेकिन तीसरे टी20 मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी के साथ मैच जीता और सीरीज को 1-2 के आंकड़े पर लाकर खड़ा कर दिया। दोनों टीमों के बीच गुरुवार (31 January 2025) को जब चौथा टी20 मैच पुणे (Pune) होगा, उसमें अगर इंग्लैंड जीतने में सफल हुआ तो सीरीज बराबर हो जाएगी और फिर सभी को इंतजार रहेगा पांचवें व निर्णायक मुकाबले का जहां तय होगा कि ट्रॉफी किसके हाथ में जाएगी।

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टी20 मैच का आयोजन पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA Stadium) में होने वाला है। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 4 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले गए हैं। यहां पहला टी20 मुकाबला 2012 में आयोजित हुआ था जबकि अंतिम बार इस मैदान पर कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जनवरी 2023 में खेला गया था। यानी दो साल बाद एक बार फिर पुण में टी20 मैच होने जा रहा है। यहां पर इंग्लैंड ने अब तक एक ही टी20 मैच खेला है और वो मैच इस मैदान का पहला टी20 मैच भी था जो 13 साल पहले हुआ था। भारत ने यहां खेले गए 4 टी20 मैचों में 2 मैच जीते हैं और 2 मैच गंवाए हैं। आइए जानते हैं इस ग्राउंड से जुड़े कुछ खास आंकड़े।

पुणे के मैदान पर अब तक हुए मैचों के नतीजे (Pune T20 Matches Results)

मैच कब हुआदोनों टीमेंरिजल्ट
20/12/2012भारत बनाम इंग्लैंडभारत को जीत मिली
9/2/2016भारत बनाम श्रीलंकाश्रीलंका को जीत मिली
10/1/2020भारत बनाम श्रीलंकाभारत ने मैच जीता
5/1/2023भारत बनाम श्रीलंकाश्रीलंका 16 रन से जीता
एमसीए स्टेडियम पुणे के खास आंकड़े (MCA Stadium Pune Stats)

एक पारी में सर्वाधिक टी20 स्कोर206/6 (श्रीलंका), भारत के खिलाफ
एक पारी में सबसे कम टी20 स्कोर101 (भारत), श्रीलंका के खिलाफ
एक मैच में बेस्ट बॉलिंगदासुन शनाका (3/16, श्रीलंका), भारत के खिलाफ
सबसे बड़ी पारीअक्षर पटेल (65 रन, भारत, श्रीलंका के खिलाफ
पहले बल्लेबाजी का औसत स्कोर166 रन
पहले बैटिंग करने वाली टीम2 मैच जीते
बाद में बैटिंग करने वाली टीम2 मैच जीते
सबसे ज्यादा रन वाला बल्लेबाजदासुन शनाका, श्रीलंका (3 मैचों में 68 रन)
सबसे ज्यादा विकेट वाला गेंदबाजदासुन शनाका, श्रीलंका (3 मैच में 5 विकेट)
End Of Feed