IND vs ENG 4th Test Pitch Report, Ranchi Weather: भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और रांची के मौसम का हाल, यहां जानिए

IND vs ENG 4th Test Pitch Report, JSCA Stadium and Ranchi weather forecast: आज (23 February 2024) भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो रहा है। ये मुकाबला रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि कैसी होगी जेएससीए स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और आज कैसा होगा रांची का मौसम।

भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट मैच
  • 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज से शुरू
  • रांची के जेएससीए स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

IND (India) vs ENG (England) 4th Test Pitch Report and Ranchi Weather Forecast Today Match: मेजबान टीम इंडिया और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आज से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू होने जा रहा है। इस पांच दिवसीय मुकाबले का आयोजन रांची के जेएससीए स्टेडियम में होगा। फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही है। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट मैच जीता था, जिसके बाद भारत ने लगातार दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है, वहीं इंग्लैंड टीम की कप्तानी बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कर रहे हैं।

भारत और इंग्लैंड के बीच इससे पहले टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में आयोजित हुआ था जहां इंग्लैंड ने 28 रनों से रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल कर ली थी। लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में विशाखापट्टनम में रोहित शर्मा की टीम ने बेहतरीन जवाब देते हुए 106 रनों से जीत दर्ज की और सीरीज में वापसी व बराबरी कर ली। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच राजकोट में हुआ और भारतीय टीम ने यहां भी सबका दिल जीता और 434 रनों से विशाल रिकॉर्ड जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अब चौथे टेस्ट की बारी है जहां टीम इंडिया सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। अब जानते हैं चौथे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम की स्थिति।

End Of Feed