IND vs ENG 5th Test Pitch Report, Dharamsala Weather: भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां जानिए

IND vs ENG 5th Test Pitch Report, HPCA Stadium and Dharamsala Weather Forecast In Hindi: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार (7 March 2024) से हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच शुरू होगा। सीरीज में टीम इंडिया 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है, ऐसे में भारतीय टीम सीरीज का अंत एक यादगार जीत के साथ करना चाहेगी। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट और कैसा है धर्मशाला में मौसम।

भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024
  • पांचवें व अंतिम टेस्ट मैच का होगा आगाज
  • धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में होगा अंतिम टेस्ट

IND (India) vs ENG (England) 5th Test Pitch Report and Dharamsala Weather Forecast Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम और मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच गुरुवार से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला शुरू होगा। पांचवें टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया लगातार तीन मुकाबले जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। भारत के लिए पांचवां टेस्ट मैच महज औपचारिकता होगा लेकिन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में स्थिति को मजबूत करने और जीत की लय बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया सीरीज का अंत भी जीत के साथ करना चाहेगी। ये मुकाबला धर्मशाला की वादियों के बीच खूबसूरत एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत के कप्तान होंगे (Rohit Sharma), वहीं इंग्लैंड टीम की अगुवाई करेंगे बेन स्टोक्स (Ben Stokes)।

भारत-इंग्लैंड पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया कुछ प्रयोग करती नजर आ सकती है। बाहर बैठे कुछ खिलाड़ियों को अंतिम टेस्ट में मौका दिया जा सकता है। इससे पहले टीम इंडिया ने सीरीज का पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ गंवा दिया था। लेकिन उसके बाद रोहित की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार तीन मैचों में जीत हासिल कर ली। सबसे पहले विशाखापट्टनम में दूसरा टेस्ट 106 रनों से जीता। उसके बाद राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच 434 रनों के बड़े अंतर से जीता। फिर चौथे टेस्ट मैच में रांची के मैदान पर 5 विकेट से जीत दर्ज की। आइए अब आपको बताते हैं धर्मशाला में कैसी रहेगी पांचवें टेस्ट की पिच और वहां के मौसम की स्थिति।

भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी? (IND vs ENG 5th Test Pitch Report)

टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पांचवां व सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम (हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों के साथ-साथ स्पिनरों को भी फायदा मिलता नजर आ सकता है। एक तरफ जहां बल्लेबाज यहां शुरुआती पारियों में अच्छा स्कोर खड़ा कर सकते हैं, वहीं स्पिनर्स की फिरकी से उनको बचकर भी रहना होगा। अब तक इस ग्राउंड पर सिर्फ एक टेस्ट मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मार्च 2017 में खेला गया था। उस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 300 रन पर ऑलआउट हुई थी। जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 332 रन पर सिमटी थी। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 137 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के सामने सिर्फ 106 रनों का लक्ष्य था जो उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में 63 रन की पारी और 4 विकेट लेने वाले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

End Of Feed