IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान
बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किन किन प्लेयर्स को मिली है टीम में जगह?
भारतीय क्रिकेट टीम
मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली की वापसी नहीं हुई है। रवींद्र जडेजा भी टीम से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में बड़े बदलाव के साथ अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम का ऐलान किया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में और सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।
कोहली बचे मुकाबले भी नहीं खेलेंगे
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ बचे मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। बोर्ड ने कोहली के इस फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन किया है। बता दें कि व्यक्तिगत करणों से वे शुरुआती दो मैचों से बाहर थे। वहीं, चोटिल रवींद्र जड़ेजा और केएल राहुल की भागीदारी बीसीसीआई मेडिकल टीम से फिटनेस मंजूरी पर निर्भर है। हालांकि, दोनों खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा चोटिल श्रेयस अय्यर भी टीम बाहर हो गए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ बचे 3 टेस्ट के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मो. सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्य...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited