IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किन किन प्लेयर्स को मिली है टीम में जगह?

भारतीय क्रिकेट टीम

मुंबई: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे तीन टेस्ट के लिए बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमिटी ने शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर चल रहे विराट कोहली की वापसी नहीं हुई है। रवींद्र जडेजा भी टीम से बाहर हैं। श्रेयस अय्यर भी चोटिल हो गए हैं। ऐसे में बड़े बदलाव के साथ अजीत आगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने टीम का ऐलान किया है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। वहीं, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से रांची में और सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को जीत मिली थी, जबकि दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कोहली बचे मुकाबले भी नहीं खेलेंगे

संबंधित खबरें
End Of Feed