Ben Duckett Century: बेन डकेट ने दिखाया बेजबॉल का असली रूप, 88 गेंदों पर जड़ दिया शतक

Ben Duckett Century: राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मैच में बेन डकेट ने ताबड़तोड़ शतक जड़कर इंग्लैंड की टीम को मजबूत स्थिति में ला कर खड़ा कर दिया है। डकेट ने केवल 88 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की है और बेजबॉल का असली रूप भारत को दिखा दिया है।

बेन डकेट

Ben Duckett Century: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। उन्होंने केवल 88 गेंदों पर ये सेंचुरी पूरी की है। डकेट ने राजकोट में पारी की शुरुआत से ही भारत के खिलाफ बेजबॉल स्टाइल से बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया और चौकों की झड़ी लगातर अपना भारतीय सरजमीं पर पहला शतक पूरा किया। ये किसी भी अंग्रेजी बल्लेबाज द्वारा भारतीय सरजमीं पर सबसे तेज शतक है। ये भारतीय सरजमीं पर विदेशी बल्लेबाज द्वारा दूसरे सबसे तेज शतक है। इस लिस्ट में नंबर 1 पर एडम गिलक्रिस्ट हैं जिन्होंने केवल 84 गेदों पर ही सेंचुरी जड़ दी थी।
संबंधित खबरें
बेन डकेट ने अपनी इस शानदार पारी में अभी तक 18 चौके और एक छक्का जड़ा है। डकेट ने सबसे ज्यादा प्रहार रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ किया है। उन्होंने दिग्गज स्पिनर के खिलाफ खूब रिवर्स स्वीप मारी है और चौकों से रन बटोरे हैं। डकेट ने पहले जैक क्रॉली के साथ 89 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने ये रन केवल 13 ओवर में ही बना लिए थे। बाद में अश्विन ने क्रॉली को आउट कर दिया। हालांकि इसके बाद भी डकेट नहीं रूके और पोप के साथ फिलहाल उनकी साझेदारी जारी है।
संबंधित खबरें

मजबूत स्थिति में इंग्लैंड की टीम

राजकोट मेंं खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 445 रन बनाए। टीम की तरफ से रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 163 रन बड़ी तेजी से बना लिए हैं। टीम का केवल एक विकेट गिरा है और डकेट और पोप शानदार लय में नजर आ रहे हैं।
संबंधित खबरें
End Of Feed