IND vs ENG: इंग्लैंड के बेन फोक्स का बड़ा बयान, बोले- यहां विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल

India vs England, Ben Foakes Big Statement: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के बेन फोक्स ने विकेटकीपिंग को लेकर बड़ा बयान दिया।

Ben Foakes, Ben Foakes Big statement, Ben Foakes Big Reaction, Indian wickets is most difficult, India banam England, India banam England 2nd Test, India banam England Head To Head, IND vs ENG, IND vs ENG 2	nd Test, IND vs ENG Head to Head At Visakhapatnam, IND vs ENG Visakhapatnam Test Records, Visakhapatnam Test Records,

बेन फोक्स।

तस्वीर साभार : भाषा

India vs England, Ben Foakes Big Statement: इंग्लैंड के बेन फोक्स का मानना है कि भारतीय विकेटों पर विकेटकीपिंग करना सबसे मुश्किल है और विकेटकीपर को कुछ अलग सोचने की जरूरत होती है। 11 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे फोक्स ने हैदराबाद में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज को स्टंप किया। इंग्लैंड ने पहला टेस्ट 28 रन से जीतकर पांच टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। फोक्स ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 34 रन बनाए और ओली पोप (196) के साथ 112 रन की साझेदारी करके मेहमान टीम को मजबूत बढ़त दिलाई।

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने फोक्स के हवाले से कहा, ‘‘इस तरह की परिस्थितियों में आपको कुछ अलग सोचने का प्रयास करना होता है और सीखना होता है क्योंकि ये (मेरे लिए) स्वाभाविक परिस्थितियां नहीं हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैंने स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के बाहर काफी विकेटकीपिंग की है और स्पिनरों के खिलाफ विकेटकीपिंग की है लेकिन मुझे लगता है कि असमान उछाल के कारण भारतीय पिचों पर विकेटकीपिंग सबसे मुश्किल है।’यह 30 वर्षीय खिलाड़ी श्रृंखला के बाकी बचे मुकाबलों में विषम परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार है।

फोक्स ने कहा, ‘इस बात की अच्छी संभावना है कि अगला मैच कड़ा होने वाला है। स्पष्ट रूप से विकेटकीपिंग के लिए यह काफी मुश्किल जगह है और आप इसके बारे में जानते हैं। आपको मुश्किल लम्हों या मुश्किल दिन का सामना करना होगा।’इंग्लैंड ने 2021 में भारत के अपने पिछले दौरे पर भी पहला टेस्ट जीता था लेकिन इसके बाद पूरी तरह स्पिन की अनुकूल पिचों पर अगले तीन मैच गंवाकर चार मैच की श्रृंखला हार गया था। फोक्स ने उस सीरीज को याद करते हुए कहा, ‘वे तीनों संभवतः सबसे खराब पिचें थीं जिन पर मैंने बल्लेबाजी की है। वे भयानक विकेट थे और मुझे बस टिके रहने का तरीका ढूंढना था।’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited