IND vs ENG: बेन स्टोक्स ने डीआरएस पर फोड़ा हार का ठीकरा, क्रॉली के विकेट पर उठाए सवाल
Ben Stokes on Zack Crawley Wicket: भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली करारी हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ओपनर जेक क्रॉली के विकेट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने डीआरएस के निर्णय को गलत करार दिया है।
बेन स्टोक्स, जैक क्रॉली विकेट (फोटो- Twitter/ICC)
Ben Stokes on Zack Crawley Wicket: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी पारी में जैक क्रॉली को आउट दिए जाने के बाद डीआरएस की सटीकता पर सवाल उठाया है। मैदानी अंपायर ने क्रॉली को नॉट आउट दिया था, लेकिन भारत ने फैसले को चुनौती देने का फैसला किया। क्रॉली को बैकफुट पर गेंद लगी थी लेकिन ऐसा लग रहा था कि गेंद लेग साइड से नीचे जा रही थी।
डीआरएस से पता चला कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी, जिससे स्टोक्स नाराज हो गए। स्टोक्स ने कहा कि जैक क्रॉली को आउट करने में तकनीक सही निर्णय लेने में विफल रही। क्रॉली दूसरी पारी में इंग्लैंड के शीर्ष स्कोरर थे लेकिन उनकी पारी 73 रन पर सिमट गई। अगर वे नॉटआउट होते तो मैच का रुख बदल सकता था।
मुझे लक्ष्य हासिल करने पर पूरा भरोसा था- स्टोक्स
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को गंवाने के बाद कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि उनकी टीम जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य हासिल कर लेगी।पिछले कुछ समय से टेस्ट मैचों में आक्रामक बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 292 रन पर आउट होकर लक्ष्य से 106 रन दूर रह गयी।
स्टोक्स ने मैच के बाद कहा कि ‘हमें खुद पर पूरा भरोसा था कि हम लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं। जिस तरह से हम चुनौतियों का सामना करते हुए आगे बढ़े हैं यह उसी के बारे में है। हमारी टीम में ऐसे खिलाड़ी है जो दबाव में और बेहतर प्रदर्शन करते हैं।'
हम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रहे- स्टोक्स
स्टोक्स ने आगे बताया कि उनकी टीम भारत पर दबाव बनाने में सफल रही लेकिन मैच को विजेता के तौर पर खत्म नहीं कर सकी।उन्होंने कहा -जिस तरह से हमने खुद को इन परिस्थितियों में ढाला और भारत को दबाव में रखा वह बहुत अच्छा था, दुर्भाग्य से हम परिणाम अपने पक्ष में नहीं कर सके।लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैंने खिलाड़ियों को कोई सुझाव नहीं दिया था। हम जानते थे कि हमें आज लगभग 330 रन बनाने हैं, उस ड्रेसिंग रूम में हर कोई प्रतिभाशाली खिलाड़ी है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
SIddharth Sharma author
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited