IND vs ENG: आलोचना के बीच स्टोक्स के समर्थन में उतरे मोईन अली, बताया स्पेशल खिलाड़ी

moeen ali on Ben Stokes captaincy: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं इसके बाद उनकी हर तरफ आलोचना हो रही है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर मोईन अली ने अपने कप्तान का समर्थन किया है।

Ben Stokes Moeen Ali

बेन स्टोक्स मोईन अली (फोटो- ICC)

तस्वीर साभार : भाषा

Moeen Ali praises Ben Stokes' Leadership in IND vs ENG, Test, Match : भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं। वे बल्ले से फेल रहे हैं और गेंदबाजी उन्होंने बेहद कम की है। इसके चलते उनकी भारी आलोचन भी हो रही है। हालांकि खराब प्रदर्शन के बावजूद हरफनमौला मोईन अली ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए कहा है कि उन्होंने इंग्लैंड को बेहतरीन और मनोरंजक टीम बना दिया है ।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह चुके मोईन ने कहा कि स्टोक्स को इसका श्रेय जाता है कि उन्होंने इंग्लैंड को औसत से बेहतर टीम बनाया ।उन्होंने ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ से कहा 'जो रूट और एलेस्टेयर कुक मेरे कप्तान रहे हैं लेकिन स्टोक्स अलग है । वह जिस तरह से खेल और टीम को आगे लेकर गया है, वह शानदार है । उसने इंग्लैंड को बेहतरीन और मनोरंजक क्रिकेट खेलने वाली टीम बनाया है ।'

बेन स्टोक्स बेहद खास खिलाड़ी- मोईन(Moeen Ali Support Ben Stokes)मोईन ने इंग्लैंड की अति आक्रामक ‘बैजबॉल’ शैली का भी बचाव किया जिसकी इस समय काफी आलोचना हो रही है ।उन्होंने कहा - 'हर कोई बैजबॉल के बारे में बात कर रहा है लेकिन वे इसमें अधिक विश्वास नहीं करते । वे इस तरह का क्रिकेट खेलना चाहते हैं । मुझे लगता है कि वह खास कप्तान और खास खिलाड़ी है ।भारत से उनका सामना कठिन विकेट पर था । बैजबॉल में हमेशा मौका होता है । भारत के लिये यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया । टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने की जरूरत है और बैजबॉल वही कर रहा है ।'

मोईन अली ने की धोनी की तारीफ

आईपीएल में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मोईन ने कहा कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अप्रत्याशित रणनीतियों के कारण उनकी टीम का पलड़ा हमेशा भारी रहता है ।उन्होंने कहा 'धोनी खास खिलाड़ी और खास कप्तान हैं । धोनी की कप्तानी में सीएसके के लिये खेलने पर टीम कागजों पर मजबूत हो या कमजोर, जीतने का मौका हमेशा रहता है ।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited