IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IND vs ENG Dream11 Prediction, India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारत ने जिस तरह से पहला मुकाबला जीता है उसको देखते हुए जोस बटलर एंड कंपनी को परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा।

ind vs eng dream 11 team

भारत और इंग्लैंड की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

IND vs ENG Dream11 Prediction, India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को रोका और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज से 43 गेंद शेष रहते 133 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 79 रन की पारी खेली थी तो वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।

क्या मोहम्मद शमी की होगी वापसी

पहले मैच में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन ने इस गेंदबाज की कमी नहीं होने दी। दूसरे मुकाबले से पहले अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर स्थिति अब भी साफ नहीं है।

अभिषेक शर्मा को लगी चोट

पहले मैच में 79 रन की विस्फोटक पारी खेलने वाले भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है। कैचिंग ड्रिल के दौरान उनका टखना मुड़ गया। अभिषेक को दर्द में देखा गया और वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए। उसके बाद उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी भी नहीं की। ऐसे में अगर अभिषेक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो वाशिंगटन सुंदर या ध्रुव जुरेल में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

भारत-इंग्लैंड मैच की प्लेइंग इलेवन-

भारत की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI)- संजू सैमसन तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: फिल सॉल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

भारत-इंग्लैंड मैच की ड्रीम इलेवन टीम (IND vs ENG Dream 11 Team)

विकेटकीपर- संजू सैमसन

बैटर- फिल सॉल्ट, जोस बटलर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा

ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, लियाम लिविंग्सटन, अक्षर पटेल

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्राा आर्चर

कप्तान- संजू सैमसन

उप-कप्तान- जोस बटलर

भारत-इंग्लैंड ड्रीम इलेवन टीम -2 (IND vs ENG 2nd T20 Dream 11 Team For Today Match)विकेटकीपर- संजू सैमसन, फिल सॉल्ट

बैटर- सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, हैरी ब्रूक, बेन डकेट

ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या,

गेंदबाज- मोहम्मद शमी, जोफ्रा आर्चर, वरुण चक्रवर्ती

कप्तान- जोस बटलर

उप-कप्तान- वरुण चक्रवर्ती

भारत-इंग्लैंड ड्रीम इलेवन टीम -3 (IND vs ENG 2nd T20 Dream 11 Team For Today Match)

विकेटकीपर- फिल सॉल्ट

बैटर- सूर्यकुमार यादव, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथेल

ऑलराउंडर- हार्दिक पंड्या, लियाम लिविंगस्टन

गेंदबाज- अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, जोफ्रा आर्चर,

कप्तान- तिलक वर्मा

उप-कप्तान- हार्दिक पांड्या

भारत का स्क्वॉड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

इंग्लैंड का स्क्वॉड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद, मार्क वुड।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited