IND vs ENG Dream11 Prediction: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मुकाबला आज, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

IND vs ENG Dream11 Prediction, India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारत ने जिस तरह से पहला मुकाबला जीता है उसको देखते हुए जोस बटलर एंड कंपनी को परफेक्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना होगा।

भारत और इंग्लैंड की ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

IND vs ENG Dream11 Prediction, India vs England Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की थी। इस मुकाबले में भारत के गेंदबाजों ने पहले इंग्लैंड की बैटिंग लाइनअप को रोका और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने विस्फोटक अंदाज से 43 गेंद शेष रहते 133 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की ओर से अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ 79 रन की पारी खेली थी तो वरुण चक्रवर्ती ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए थे।

क्या मोहम्मद शमी की होगी वापसी

पहले मैच में मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। लेकिन तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के प्रदर्शन ने इस गेंदबाज की कमी नहीं होने दी। दूसरे मुकाबले से पहले अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी ने नेट सत्र के दौरान लगभग एक घंटे तक जमकर पसीना बहाया, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे या नहीं, इस पर स्थिति अब भी साफ नहीं है।

End Of Feed