IND vs ENG: कुलदीप यादव ने धर्मशाला में किया कमाल, तोड़ दिया 45 साल पुराना रिकॉर्ड
Kuldeep Yadav record: भारत के मिस्ट्री स्पिनर कुलदीप यादव ने धर्मशाला में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।
कुलदीप यादव
इंग्लैंड के लिए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैन डकेट का विकेट लेते ही कुलदीप ने अपना नाम एक खास लिस्ट में और आगे बड़ा दिया। कुलदीप ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 273 विकेट पूरे करते ही महान बिशन सिंह बेदी द्वारा बनाए गए 45 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया।अपने खेल के दिनों में, बेदी ने भारत के लिए 77 मैचों में कुल 273 विकेट लिए। उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 267 बल्लेबाजों को आउट किया और 10 एकदिवसीय मैचों में छह विकेट लिए थे।
टॉप पर अनिल कुंबले
गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना 274वां विकेट लेकर 29 साल के कुलदीप अब भारत के लिए 17वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस सूची में अनिल कुंबले शीर्ष पर हैं, जिन्होंने भारत के लिए सभी प्रारूपों में 401 मैचों में 953 विकेट लिए।धर्मशाला में भारत के लिए अपना 100वां टेस्ट खेल रहे रविचंद्रन अश्विन 281* मैचों में 735 विकेट के साथ इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं।
कुलदीप यादव का ऐसा रहा है करियर
5 मार्च, 2017 को धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच के दौरान भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कुलदीप ने 35 टी20ई में 59 विकेट, 103 वनडे में 168 विकेट और 12* टेस्ट में 48 विकेट लिए हैं।भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही सीरीज में कुलदीप ने चार टेस्ट मैचों में 13 विकेट लिए हैं। अगर वह पांचवें टेस्ट में कम से कम चार विकेट लेने में सफल हो जाते हैं, तो वह अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रित बुमरा और भुवनेश्वर कुमार के बाद भारत के लिए खेल के तीनों प्रारूपों में कम से कम 50 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited