IND Vs ENG 2nd Test Day-4 Highlights: बुमराह-अश्विन के जाल में फंसे इंग्लिश खिलाड़ी, टीम इंडिया की रोमांचक जीत
Ind Vs Eng Highlight's: विशाखापट्टनम के वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम भारत ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 106 रन से हराया। टीम की यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली जीत है। इसी जीत के साथ टीम ने 1-1 से सीरीज को बराबर कर दिया।
विशाखापट्टनम के वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी को 67 रन और 1 विकेट से आगे खेला शुरू किया। 399 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 69.2 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हो हो गई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में जैक क्रॉली ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए, जबकि बेन फोक्स और टॉम हार्टली ने 36-36 रन बनाए। कप्तान बेन स्टोक्स बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 1 रन पर रन आउट हो गए। दूसरी पारी में भारत के जसप्रीत बुमराह और रवि अश्विन ने 3-3 विकेट चटकाए।
बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहली पारी में 112 ओवर में 396 रन बनाए थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 55.5 ओवर में 253 रन बनाए। पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 78.3 ओवर में 255 रन बनाए। 399 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 69.2 ओवर में 292 रन पर ऑलआउट हो गई। यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाए थे, जबकि दूसरी पारी में शुभमन गिल ने 104 रन की पारी खेली थी।
इंडिया इंग्लैंड लाइव स्कोर: टीम इंडिया ने दर्ज की रोमांचक जीत
विशाखापट्टनम के वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम भारत ने मेहमान टीम इंग्लैंड को 106 रन से हराया। टीम की यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में पहली जीत है। इसी जीत के साथ टीम ने 1-1 सीरीज का बराबर कर लिया।इंडिया इंग्लैंड लाइव स्कोर: शुभमन गिल को लेकड़ बड़ा अपडेट
UPDATE: Shubman Gill hurt his right index finger while fielding on Day 2. He won't be taking the field today. #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
इंडिया इंग्लैंड लाइव स्कोर: लंच के बाद फिर शुरू हुआ मुकाबला
लंच के बाद एक बार फिर मुकाबला शुरू हो चुका है। इंग्लैंड की टीम लड़खड़ा गई है। 200 रन के अंदर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर बने डटे हुए हैं।इंडिया इंग्लैंड लाइव स्कोर: कप्तान ने लपका शानदार कैच
Sharp Reflexes edition, ft. captain Rohit Sharma! 👌 👌
— BCCI (@BCCI) February 5, 2024
Follow the match ▶️ https://t.co/X85JZGt0EV #TeamIndia | #INDvENG | @ImRo45 | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/mPa0lUXC4C
इंडिया इंग्लैंड लाइव स्कोर: क्रॉली शतक से चूके
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा। जैक क्रॉली शतक से चूक गए। वे 132 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से 73 रन बनाए। मेहमान टीम ने 42 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए हैं। अब जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स क्रीज पर हैं।Ind Vs Eng LIVE Score: जो रूट सस्ते में हुए आउट
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की दूसरी पारी लड़खड़ा गई है। टीम के जो रूट एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 16 रन पर आउट हो गए।भारत बनाम इंंग्लैं लाइव मैच: इंग्लैंड को लगा दूसरा बड़ा झटका
टीम ने 26 ओवर में 95 रन पर दूसरा बड़ा झटका लगा। रेहान अहमद भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 23 रन पर आउट हो गए। अब जैक क्रॉली और ओली पोप क्रीज पर हैं।Ind Vs Eng LIVE Score: चौथे दिन का खेल हुआ शुरू
विशाखापट्टनम के वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन मेहमान टीम इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी को 67 रन और 1 विकेट से आगे खेला शुरू किया। टीम ने 14 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। अब जैक क्रॉली और रेहान अहमद क्रीज पर हैं।भारत बनाम इंंग्लैं लाइव मैच: क्यो बोले पीटरसन
Good morning, India 🇮🇳
— Kevin Pietersen🦏 (@KP24) February 5, 2024
Today is a great day for batting……! 🏏
Ind Vs Eng LIVE Score: इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं
टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 14 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए थे।Ind Vs Eng LIVE Score: इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य
टीम इंडिया के इंग्लैंड के सामने 399 रन का विशाल लक्ष्य दिया। टीम को संभलकर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।Ind Vs Eng LIVE Score: किस स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच का दूसरा टेस्ट मुकाबला विशाखापट्टनम के वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।Ind Vs Eng LIVE Score: कितने बजे से खेला जाएगा मुकाबला
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा।Ind Vs Eng LIVE Score: आप सभी का लाइव ब्लॉग में स्वागत है
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited