IND Vs ENG Highlights: कुलदीप-अक्षर के सामने इंग्लिश बल्लेबाज फेल, टीम इंडिया ने इंग्लैंड से किया हार का हिसाब चुकता
IND vs ENG Highlights: गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। अब 29 जून हो टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।
भारत और इंग्लैंड मुकाबले का ताजा अपडेट यहां देखें
IND vs ENG Highlights: कुलदीप यादव और अक्षर पटेल की घातक गेंदबाजी के साथ इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से फेल रहे। टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराया। इसी जीत के साथ भारत मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबल में पहुंच गई। टीम लंबे इंतजार के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में पहुंची है। इससे पहले टीम इंडिया 2014 में फाइनल में पहुंची थी। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, टीम इंडिया ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर दिया।
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसना किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। करीब डेढ़ घंटे की देरी के बाद टॉस हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को 172 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम 16.4 ओवर में 103 रन पर सिमट गई।
पहली पारी में टीम इंडिया
- विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा। उन्होंने 9 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनको रीस टोपली ने बोल्ड किया।
- रिषभ पंत भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनको सैम कुरेन ने आउट किया।
- रोहित शर्मा ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनको आदिश रशीद ने बोल्ड किया।
- लड़खड़ाई टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। उन्हाेंने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उनको जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।
- हार्दिक पंड्या ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 13 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनको क्रिस जोर्डन ने आउट किया।
- आईपीएल स्टार शिवम दुबे खाता तक नहीं खोल पाए। वे पहली गेंद पर आउट हो गए। उनको क्रिस जोर्डन ने आउट किया।
- अक्षर पटेल भी शुरुआत अच्छी की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 6 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 10 रन बनाए। उनको क्रिस जोर्डन ने आउट किया।
- रवींद्र जडेजा और अर्शदीप सिंह नाबाद रहे। जडेजा ने 9 गेंदों पर दो चौके की मदद से 17 रन की नाबाद पारी खेली। इसी तरह अर्शदीप सिंह एक गेंद पर एक रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम
- जोस बटलर कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 4 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अक्षर पटेल ने आउट किया।
- फिल सॉल्ट भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।
- जॉनी बेयरस्टो अपनी टीम के लिए रन नहीं जोड़ पाए। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और वे बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको अक्ष पटेल ने आउट किया।
- मोइन अली भी कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 10 गेंदों पर 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनको रिषभ पंत ने स्टंप किया।
- सैम कुरेन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 4 गेंदों पर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप यादव ने आउट किया।
- लड़खड़ाई टीम के लिए हैरी ब्रूक ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे 19 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप ने बोल्ड किया।
- क्रिस जॉर्डन का बल्ला शांत रहा। उन्होंने 5 गेंदों पर सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए। उनको कुलदीप यादव ने आउट किया।
- लियाम लिविंगस्टोन भी बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे। उन्होंने 16 गेंदों पर सिर्फ 11 रन बनाकर रन आउट हो गए।
- आदिल रशीद भी रन आउट के शिकार हुए। उन्होंने दो गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाकर आउट हो गए।
- जोफ्रा आर्चर ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उनको जसप्रीत बुमराह ने आउट किय।
- रीस टॉपली नाबाद रहे। उन्होंने 3 गेंदों का सामना किया और 3 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बमराह।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद।
इंग्लैंड का स्क्वॉड (England Squads)
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: भारत ने इंग्लैंड को हराया
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड को 68 रन से हराया। इसी जीत के साथ टीम मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गई। अब 29 जून हो टीम इंडिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: खाता नहीं खोल पाए बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो अपनी टीम के लिए रन नहीं जोड़ पाए। उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और वे बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको अक्ष पटेल ने आउट किया।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: बड़ी पारी पहीं खेल पाए सॉल्ट
फिल सॉल्ट भी टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 8 गेंदों पर 5 रन बनाकर आउट हो गए। उनको जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड किया।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: इंग्लैंड को लगा पहला झटका
जोस बटलर कप्तानी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 15 गेंदों का सामना किया और 4 चौके की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनको अक्षर पटेल ने आउट किया।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दिया चुनौतीपूर्ण लक्ष्य
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड को 172 रन का लक्ष्य दिया।IND Vs ENG 2nd Semi Final: खाता तक नहीं खोल पाए दुबे जी
आईपीएल स्टार शिवम दुबे खाता तक नहीं खोल पाए। वे पहली गेंद पर आउट हो गए। उनको क्रिस जोर्डन ने आउट किया।IND Vs ENG 2nd Semi Final: हार्दिक वापस पवेलियल लौटे
हार्दिक पंड्या ने अच्छी शुरुआत की। उन्होंने 13 गेंदों पर एक चौके और 2 छक्के की मदद से 23 रन बनाकर आउट हो गए। उनको क्रिस जोर्डन ने आउट किया।IND Vs ENG 2nd Semi Final: अर्धशतक से चूके सूर्या
लड़खड़ाई टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेली। उन्हाेंने 36 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। हालांकि, वे अपने अर्धशतक से चूक गए। उनको जोफ्रा आर्चर ने आउट किया।IND Vs ENG 2nd Semi Final: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
रोहित शर्मा ने टीम के लिए कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। उनको आदिश रशीद ने बोल्ड किया।IND Vs ENG 2nd Semi Final: टीम इंडिया का स्कोर हुआ 100 के पार
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 100 रन का स्कोर पूरा कर लिया है। टीम ने 75 गेंदों पर 100 का आंकड़ा पार किया। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर हैं।IND Vs ENG 2nd Semi Final: रोहित ने जड़ा अर्धशतक
इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर चला। उन्होंने 36 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND Vs ENG 2nd Semi Final: टीम इंडिया का स्कोर 75 के करीब
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर 75 रन के करीब पहुंच चुका है। टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बना लिए हैं।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: दोबारा शुरू हुआ मैच
गुयाना में बारिश रुक गई है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर आ चुके हैं।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: मैच का ताजा अपडेट यहां देखें
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: बारिश रुकी
गुयाना से क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है। वहां बारिश रुक गई है। अब जल्द ही मैच शुरू होगा।India vs England Live Score: टीम इंडिया को लगा पहला झटका
India vs England Live Score:इंग्लैंंड के खिलाफ भी विराट कोहली का बल्ला नहीं चला। वे सिर्फ 9 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 9 रन बनाकर आउट हो गए। उनको रीस टॉपली ने आउट किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 2.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 19 रन बना लिए हैं।India vs England Live Score: पंत भी आउट होकर पवेलियन लौटे
India vs England Live Score: रिषभ पंत भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। उन्होंने 6 गेंदों का सामना किया और सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। उनको सैम कुरेन ने आउट किया।IND vs ENG Todays Match Live Score: आठवें ओवर में आए 10 रन
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया ने 8वें ओवर में कुल 10 रन बनाए। इस पारी के बाद टीम इंडिया ने 8 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।India vs England Semi Final Live Score: पहला चौका रोहित के बल्ले से
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के बल्ले से पारी का पहला चौका निकला।भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर: गुयाना में बारिश शुरू
भारत और इंग्लैंड का मुकाबला बारिश के कारण रोक दिया गया है। गुयाना में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले टीम इंडिया ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर 50 रन के पार हो गया है। टीम 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं।IND vs ENG Live Score: पांच ओवर का खेल हुआ खत्म
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का पांच ओवर का खेल खत्म हो चुका है। टीम ने 5 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा और रिषभ पंत क्रीज पर हैं।IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया की अच्छी शुरुआत
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले ओवर में बिना किसी नुकसान के 5 रन बना लिए हैं।IND vs ENG Toss Updates: इंग्लैंड ने जीता टॉस
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसना किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। बता दें कि बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। करीब डेढ़ घंटे की देरी के बाद टॉस हुआ।IND vs ENG Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बमराह।IND vs ENG Live Score: इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत बनाम इंग्लैंड लाइव क्रिकेट स्कोर:फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।IND vs ENG Toss Updates: टॉस को लेकर बड़ा अपडेट
News from Guyana!
— BCCI (@BCCI) June 27, 2024
Inspection at 11:15 AM Local Time (8:45 PM IST).
Follow The Match ▶️ https://t.co/1vPO2Y5ALw #T20WorldCup | #TeamIndia | #INDvENG
IND vs ENG Toss Updates: मैदान का होगा निरीक्षण
गुयाना में बारिश रुक गई है। अंपायर रात 8.30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद फिर टॉस का नया टाइम सामने आएगा।IND vs ENG Toss Updates: जल्द होगा टॉस
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में भारत और इंग्लैंंड की टीम भिड़ने उतरेगी, लेकिन बारिश के कारण तय समय पर मैच शुरू नहीं हो सका। अब जानकारी आ रही है कि गुयाना में बारिश रुक गई है और जल्द ही टॉस हो सकता है।IND vs ENG Toss Updates: टॉस को लेकर बड़ा अपडेट
Guyana 📍
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 27, 2024
The toss between India and England has been delayed due to rain ☔#T20WorldCup | #INDvENG | 📝: https://t.co/2sfIlht8DR pic.twitter.com/1avGhsIca5
IND vs ENG Live Score: टॉस में होगी देरी
गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। लेकिन बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं होगा। बताया जा रहा है कि गुयाना में अभी भी बारिश हो रही है।Guyana Weather Updates: गुयाना में फिर शुरू हुई बारिश
गुयाना में एक बार फिर बारिश शुरू हो गई है। हालांकि, बारिश धीरे-धीरे हो रही है।IND vs ENG Live Score: डीके ने दिखाया- कैसा है मैदान का हाल
Not so good at the moment 😞
— DK (@DineshKarthik) June 27, 2024
Rained heavily when we were on our way and it's drizzling now
But good news is , the. Sun is peeping out #IndvsEng #T20WorldCup #CricketTwitter pic.twitter.com/KMA50Y10ml
IND vs ENG Live Score: हो जाइए तैयार
A repeat of the 2022 #T20WorldCup semi-final showdown 👊
— ICC (@ICC) June 27, 2024
Who will triumph? 🤔#INDvENG pic.twitter.com/SVO7Uwc07H
England Squads: इंग्लैंड का स्क्वॉड
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।India Squads: टीम इंडिया का स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।IND vs ENG Weather Updates: डीके ने दिया मौसम का अपडेट
I started with bad news , but here's some good news now
— DK (@DineshKarthik) June 27, 2024
Sun is out and covers are being removed
How QUICK was that 😉😉😉#T20WorldCup #CricketTwitter #INDvENG pic.twitter.com/VHHevu9NKN
IND vs ENG Weather Updates: नहीं हुआ मैच तो क्या होगा?
यदि भारत बनाम इंग्लैंड का यह मुकाबला जोरदार बारिश के कारण 10-10 ओवर का भी नहीं कराया जा सके तो टीम इंडिया फाइनल में पहुंच जाएगी। दरअसल मैच रद्द होने की स्थिति में सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल खेलेगीIND vs ENG Live Score: क्या है मैच शुरू होने की आखिरी डेडलाइन
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज का मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 12.10 तक शुरू हो सकता है। लेकिन अगर मैच में इससे ज्यादा देरी होती है तो फिर ओवर कटने शुरू हो जाएंगे। आज के मैच में रिजल्ट के लिए कम से कम दोनों टीम का 10-10 ओवर खेलना जरूरी है। ऐसे में 10-10 ओवर के मैच के लिए आखिरी डेडलाइन रात 1.44 है।guyana Weather Updates: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला होगा या नहीं
भारत बनाम इंग्लैंड के इस दूसरे सेमीफाइनल पर बारिश का साया है। गयाना में सुबह का मौसम साफ था, लेकिन उसके बाद रुक-रुक कर बारिश हो रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या आज का मैच होगा भी या नहीं क्योंकि आईसीसी ने इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे नहीं रखा है।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited