IND vs ENG Semi Final LIVE Telecast: आज मुफ्त में टीवी पर कहां देखें भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच, यहां जानिए
IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi-Final Match LIVE Telecast: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला गयाना में खेला जाएगा। दोनों टीम लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भिड़ेगी। आइए आपको बताते हैं कि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कैसे फ्री में देख सकते हैं।
भारत-इंग्लैंड मैच की फ्री लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट
- भारत-इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
- टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मैच
- गयाना में खेला जाएगा ये मुकाबला
IND vs ENG T20 World Cup 2024 Semi-Final Match LIVE Streaming: टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। फैंस को उम्मीद है कि पिछले मुकाबले की तरह इस मैच में भी टीम इंडिया आक्रामक रवैये के साथ उतरेगी। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह एक दशक से अधिक समय से नॉकआउट चरण में हार के सिलसिले को तोड़े और टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाए। टी20 वर्ल्ड कप में यह टीम इंडिया का 5वां सेमीफाइनल मुकाबला है जबकि इंग्लैंड की टीम लगातार चौथी बार सेमीफाइनल खेल रही है।
सुपर-8 में दोनों टीम के आखिरी मुकाबले की बात करें तो इंग्लैंड ने जहां मेजबान यूएसए को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी तो वहीं टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हराया था। ऐसे में दोनों टीम के बीच एक जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। इंग्लैंड की ओर जोस बटलर, फिल सॉल्ट और जॉनी बेयरस्टो अच्छी लय में नजर आ रहे हैं वहीं विराट का बड़ा स्कोर न कर पाना टीम इंडिया के लिए चिंता की बात है। भारतीय समयनुसार यह मुकाबला रात 8 बजे होगा। यदि आप भी इस मुकाबले का आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो मैच से जुड़ी कुछ अहम बातों के बारे में जान लें।
कब होगा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला? (IND vs ENG Match Date)भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला 27 जून, गुरुवार को खेला जाएगा।
कहां होगा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला? (IND vs ENG Match Venue)भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला प्रोविडेंस क्रिकेट स्टेडियम गयाना में खेला जाएगा।
IND vs ENG LIVE Weather Updates: यहां क्लिक करके देखें आज कैसा है गयाना का मौसम, पल-पल की जानकारी
कितने बजे शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला? (IND vs ENG Match Time)भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानी 7.30 बजे होगा।
टीवी पर फ्री में कहां देखें भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला? (IND vs ENG Match on Tv)भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल का यह मुकाबला यदि आप टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। यदि आप इस मैच आनंद फ्री में लेना चाहते हैं तो डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें (IND vs ENG match live streaming)भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग बिना किसी शुल्क के मोबाईल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited