IND vs ENG Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच आज के T20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
T20 World Cup 2024 2nd Semi Final Match Today, IND vs ENG Pitch Report In Hindi: आज (27 June 2024) टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाला ये बड़ा मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित होने जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और आज भी यहां बारिश के अनुमान ने फैंस की धकड़नें बढ़ा रखी हैं। यहां हम जानेंगे भारत-इंग्लैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट, कैसे हैं वेस्टइंडीज के इस मैदान के आंकड़े, किसका पलड़ा रहेगा भारी।
भारत बनाम इंग्लैंड सेमीफाइनल मैच की पिच रिपोर्ट
- आईसीसी टी20 विश्व कप 2024, दूसरा सेमीफाइनल मैच
- भारत और इंग्लैंड के बीच आज होगा दूसरा सेमीफाइनल
- मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में आयोजित होगा
T20 World Cup 2024 2nd Semi-Final Today Match, IND vs ENG Pitch Report In Hindi: टी20 विश्व कप 2024 में आज दूसरे सेमीफाइनल की बारी है। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज भारत और इंग्लैंड (India vs England) आमने-सामने होंगे। एक तरफ होगी टीम इंडिया जो अब तक पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही है, वहीं दूसरी तरह है इंग्लैंड क्रिकेट टीम जिसने काफी मशक्कत और अंक गणित की बाधाओं को पार करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है। भारत-इंग्लैंड विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबला गुयाना (वेस्टइंडीज) के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार ये सेमीफाइनल मुकाबला आज रात 8 बजे से शुरू होना है। इस बड़े मुकाबले में जहां टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे। वहीं, इंग्लैंड टीम की कप्तानी करेंगे जोस बटलर (Jos Buttler)। दोनों ही कप्तान अपनी-अपनी टीम के ओपनर हैं और इन दोनों ही दिग्गज कप्तानों का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप भी हो सकता है।
आज जब टी20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना इंग्लैंड क्रिकेट टीम से होगा तो फैंस की नजरें कई आंकड़ों पर भी टिकी होंगी। आइए जानते हैं कि मौजूदा विश्व कप में इन दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन कैसा रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम ने टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में तीन मुकाबले खेले और तीनों में उसे जीत मिली। ग्रुप स्टेज में भारत ने आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को मात दी। इसके बाद सुपर-8 राउंड की बारी आई तो यहां भी टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई। इस राउंड में भारत ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान के साथ-साथ दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को भी शिकस्त दी। इसी के साथ टीम इंडिया ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची। बात अगर इंग्लैंड की करें तो इस डिफेंडिंग चैंपियन टीम ने ग्रुप स्टेज के 4 मैचों में 2 मैच जीते, 1 मैच गंवाया, जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हुआ। वहीं सुपर-8 राउंड में भी उनका हाल कुछ ऐसा ही रहा, यहां उन्होंने तीन मैचों में 2 मैचों में जीत हासिल की जबकि 1 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वे ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर रहे।
भारत बनाम इंग्लैंड मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG Pitch Report)
भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज के गुयाना (Guyana) में मौजूद प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों का प्रभाव देखने को मिलेगा, खासतौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम द्वारा। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि यहां लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल होगा क्योंकि इसी मैदान पर वेस्टइंडीज की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ कुछ साल पहले 169 रनों का टारगेट पूरा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रही थी। मैदान का इतिहास कहता है कि यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम कम से कम 130 रन से ऊपर का स्कोर बनाएगी। गेंदबाजों की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है, लेकिन स्पिनर्स भी अपना दम दिखाने में सक्षम रहेंगे, क्योंकि मौजूदा टूर्नामेंट में यहां खेले गए आखिरी मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को कुल 39 रन पर समेटा था जिसमें कैरेबियाई स्पिनर अकील हुसैन ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए थे और रिकॉर्ड प्रदर्शन किया था।
इस ग्राउंड पर अब तक के मैचों के नतीजे (Match Results At Providence Stadium)
तारीख | मैच | स्कोर | नतीजा |
2 जून 2024 | पीएनजी बनाम वेस्टइंडीज | पीएनजी- 136/8, वेस्टइंडीज- 19 ओवर में 137/5 | वेस्टइंडीज 5 विकेट से जीता |
4 जून 2024 | अफगानिस्तान बनाम युगांडा | अफगानिस्तान- 183/5 ऑलआउट, युगांडा- 16 ओवर में 58 रन | अफगान 125 रन से जीता |
6 जून 2024 | पीएनजी बनाम युगांडा | पीएनजी- 77 ऑलआउट, युगांडा- 18.2 ओवर में 78/7 | युगांडा 3 विकेट से जीता |
8 जून 2024 | अफगान बनाम न्यूजीलैंड | अफगानिस्तान- 159/6, न्यूजीलैंड- 15.2 ओवर में 75 ऑलआउट | अफगान 84 रन से जीता |
9 जून 2024 | वेस्टइंडीज बनाम युगांडा | वेस्टइंडीज- 173/5, युगांडा- 12 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट | वेस्टइंडीज 134 रन से जीता |
इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For)
गुयाना में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हुई है और आज भी यहां बारिश का अनुमान है। ऐसे में पिच को जितना भी ढक कर रखा गया होगा, उसमें नमी तो जरूर होगी। इन परिस्थितियों का बल्लेबाज और गेंदबाज अलग-अलग ढंग से फायदा उठाने का प्रयास करेंगे। पिच को देखते हुए जिन कुछ खिलाड़ियों पर फैंस की नजरें रहने वाली हैं, उनमें भारत की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) जो बेशक खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं लेकिन कठिन हालातों में वो हमेशा निखरकर आते रहे हैं। उनके अलावा ऋषभ पंत (Rishabh Pant), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से सबको काफी उम्मीदें होंगी।
वहीं इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर के अलावा गुयाना के हालातों में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer), आदिल राशिद (Adil Rashid) और मोइन अली (Moeen Ali) कारगर साबित होते नजर आ सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
Aaj ka Toss koun Jeeta: जिंबाब्वे के खिलाफ अफगानिस्तान ने जीता टॉस, लिया यह फैसला
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी को बॉयकॉट करने से लुट जाएगा PCB, केस भी होगा दर्ज
ICC Test Rankings: दुनिया का नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज बना ये 25 वर्षीय खिलाड़ी, जो रूट से छीना ताज
Year Ender 2024: आईपीएल 2024 में टूटे रनों के सारे रिकॉर्ड, गुरु गंभीर के मार्गदर्शन में केकेआर ने 10 साल बाद जीता खिताब
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited