IND vs ENG: टेस्ट डेब्यू को जिंदगीभर याद रखेंगे रजत पाटीदार, बोले-' ये सपना सच होने जैसा'

Rajat Patidar on test debut: 30 साल की उम्र में भारतीय टेस्ट टीम के लिए डेब्यू करने वाले रजत पाटीदार ने अपने पहले मैच में मैदान पर कदम रखने वाले पल को बेहद खास बताया है।

रजत पाटीदार (फोटो- AP)

Rajat Patidar on test debut: घरेलू सर्किट पर वर्षों की मेहनत ने रजत पाटीदार को टेस्ट पदार्पण के लिए पूरी तरह से तैयार कर दिया जिससे इस 30 साल के खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए पहले दिन बल्लेबाजी के लिए उतरने में कोई दबाव महसूस नहीं हुआ।

मध्य प्रदेश के लिए 2015 में प्रथम श्रेणी पदार्पण करने वाले पाटीदार को मैच से एक दिन पहले ही अंतिम एकादश में खुद के शामिल होने के बारे में पता चला।भारत ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ लगातार शतक जड़ने वाले पाटीदार ने 72 गेंद का सामना करते हुए 32 रन बनाए।

ये मेरे लिए सपने सच होने जैसा- पाटीदार

End Of Feed