IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल की बैटिंग देखकर अश्विन हुए हैरान, दिया ये बयान

IND vs ENG 1st Test: टीम इंडिया के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले ही दिन धुआंधार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। वहीं कुछ को हैरान और प्रभावित भी किया। टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन उनकी बैटिंग देखकर हैरान रह गए और उन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी के लिए कुछ खास कहा।

Ravichandran Ashwin shocked to see Yashasvi Jaiswal Bat

यशस्वी जायसवाल की शानदार बल्लेबाजी (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच
  • यशस्वी जायसवाल ने खेली धुआंधार टेस्ट पारी
  • अश्विन भी यशस्वी की पारी देखकर हुए हैरान

IND vs ENG 1st Test: भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इस बात से हैरान हैं कि अपना पांचवां टेस्ट खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने इंग्लैंड के खिलाफ 76 रन की पारी के दौरान एक भी गलती नहीं की और पांच दिवसीय प्रारूप के अनुरूप प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के शुरुआती दिन जायसवाल 70 गेंद में नौ चौके और तीन छक्के लगाकर नाबाद हैं। कप्तान रोहित शर्मा (24) के साथ उन्होंने पहले विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी की जिससे इंग्लैंड के 246 रन के जवाब में भारत ने स्टंप तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 119 रन बना लिये। शुभमन गिल दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

अश्विन ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘‘उसने (जायसवाल) आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भी शानदार शुरुआत की। मैं उनकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठा रहा हूं। मैं वहां पर ऋषभ पंत को देख रहा हूं। उनका निर्भिक क्रिकेट उनके लिए कारगर हो रहा है। ’’

इस सीनियर स्पिनर ने कहा, ‘‘यशस्वी ने कोई गलती नहीं की है। उसने टेस्ट क्रिकेट की परिस्थितियों के अनुरूप बल्लेबाजी की। ’’ अश्विन ने कहा, ‘‘पहले सत्र का खेल काफी दिलचस्प था। पिच पर शायद थोड़ी नमी थी। शुरुआती नमी के कारण काफी रफ्तार भी थी। लेकिन फिर पिच धीमी हो गयी।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited