IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, राजकोट टेस्ट में होगी अश्विन की वापसी

Ravichandran Ashwin return: भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन राजकोट टेस्ट में दोबारा टीम इंडिया से जुड़ने वाले हैं। वे परिवार में मेडिकल इमरजेंसी के चलते टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे।

रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin return: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन राजकोट पहुंच गए हैं और वे चौथे दिन टीम के साथ जुड़ने वाले हैं। ये भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद ही अच्छी खबर है। अश्विन मेडिकल इमरजैंसी के कारण टेस्ट मैच को अचानक छोड़ कर चले गए थे। हालांकि अब बीसीसीआई ने उनकी वापसी की अच्छी खबर दे दी है।

संबंधित खबरें

टीम इंडिया के धाकड़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 500 टेस्ट विकेट पूरे किए। लेकिन देर रात उनके राजकोट टेस्ट पारिवारिक कारणों से हटने की बीसीसीआई ने पुष्टि कर दी थी। बीसीसीआई के अश्विन के राजकोट टेस्ट से पारिवारिक इमरजेंसी की वजह से हटने के ऐलान के कुछ ही देर बाद बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उनकी मां की तबीयत खराब होने और अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि कर दी। अश्विन की मां चेतना को अचानक तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। हालांकि अब उनकी तबीयत ठीक मानी जा रही है ऐसे में अश्विन दोबारा टीम से जुड़ने वाले हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed