Ravindra Jadeja Century: घरेलू विवादों के बीच घर पर रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक

Ind vs Eng 3rd, Test Match Ravindra Jadeja Hit 4th Century: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया को मुश्किल से उबारते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ दिया।

रवींद्र जडेजा

Ind vs Eng 3rd, Test Match Ravindra Jadeja Hit 4th Century: टीम इंडिया के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने चोट से उबरकर वापसी करते ही घरेलू विवादों के बीच होम ग्राउंड पर इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया। जडेजा जब बल्लेबाजी करने उतरे तब टीम इंडिया ने 33 रन विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ एक छोर संभाला और उनके साथ 204 रन की साझेदारी करके टीम को 200 रन के पार सुरक्षित स्कोर तक पहुंचाया। रोहित के आउट होने के बाद भी वो पिच पर डटे रहे और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक 70वें टेस्ट की 102वीं पारी में जड़ दिया।

रवींद्र जडेजा ने जड़ा टेस्ट करियर का चौथा शतक

रवींद्र जडेजा ने सधे हुए अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की और 97 गेंद में 5 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद जडेजा ने गेंद पर अपना सैकड़ा 198 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से पूरा कर लिया।

End Of Feed