IND vs ENG Semi Final: गयाना में बारिश का साया, अगर रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड T20 विश्व कप सेमीफाइनल तो कौन सी टीम खेलेगी फाइनल

EXPLAINED, What If IND vs ENG Semi-Final is abandoned due to rain: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 विश्व कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। गयाना में रुक-रुक कर तेज बारिश हो रही है। पहला सेमीफाइनल मैच अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका खेला गया जिसमें एडेन मार्करम की कप्तानी वाली टीम विजयी रही। अगर भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल मुकाबला अगर रद्द हुआ तो जानिए क्या होगा?

What If IND vs ENG Semi Final Gets Abandoned

अगर रद्द हुआ भारत-इंग्लैंड सेमीफाइल तो क्या होगा

मुख्य बातें
  • भारत-इंग्लैंड टी20 विश्व कप सेमीफाइनल
  • भारत और इंग्लैंड के मैच पर बारिश का साया
  • अगर रद्द हुआ मैच तो कौन जाएगा फाइनल में?

EXPLAINED, T20 World Cup 2024, IND vs ENG Semi-Final Rain Prediction: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबल की एक टीम दक्षिण अफ्रीका के रूप में तय हो चुकी हैं। ऐसे में सबकी नजरें भारत-इंग्लैंड के बीच गयाना में खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिकी हुई हैं। गयाना में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। 8 ओवर के खेल के बाद मैच को रोक दिया गया जिसमें भारत ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच को रोक देना पड़ा। और अब दोबारा मैच शुरू हो गया है। इस मुकाबले के लिए रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है। मैच के आयोजन के लिए 250 मिनट अतिरिक्त दिए गए हैं। जिससे के कम से कम 10-10 ओवर का मुकाबला हो सके। लेकिन ऐसा नहीं हो सका तो जानिए कौन सी टीम पहुंचेगी फाइनल में?

T20 World Cup Semi-Final Schedule: यहां क्लिक करके जानिए टी20 विश्व कप सेमीफाइनल का पूरा कार्यक्रम

27 जून को गुयाना का मौसम कैसा है? (Guyana Weather On 27 June 2024)

भारत और इंग्लैंड सेमीफाइनल का वेन्यू इस समय पूरी तरह भीगा हुआ है, वजह है यहां हो रही लगातार बारिश। इसके साथ ही आंधी-तूफान भी बरकरार है। पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। ऐसे में मैच हो पाएगा या नहीं इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। रुक-रुक कर बारिश दोबारा शुरू हो रही है। ऐसे में बार-बार मैदान को ग्राउंड्स मैन को तैयार करना पड़ रहा है। फिलहाल बारिश की वजह से टॉस में देरी हो चुकी है।

अगर रद्द हुआ सेमीफाइनल, कौन जाएगा फाइनल में? (Who Will Qualify For T20 WC Final If SF Gets Abandoned)

अब यहां चिंता की बात ये है कि 27 जून को होने वाले पहले सेमीफाइनल मैच (अफगानिस्तान-दक्षिण अफ्रीका) के लिए तो रिजर्व-डे रख गया है लेकिन दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व-डे नहीं है। सेमीफाइनल और 29 जून को होने वाले फाइनल के बीच सिर्फ 1 दिन है। वैसे भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल के लिए 250 अतिरिक्त मिनट की छूट दी गई है अगर बारिश के कारण विलंब हुआ, लेकिन अगर मैच रद्द हुआ, तो एक टीम के लिए काफी दुखद स्थिति होने वाली है। सुपर-8 राउंड में अंक तालिका में बेहतर स्थिति में रहने वाली टीम को फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। भारतीय टीम सुपर-8 राउंड में तीन मैच में तीन जीत के साथ ग्रुप-1 में नंबर वन रही थी। वहीं ग्रुप-2 में इंग्लैंड दूसरे नंबर पर रहा था। इस स्थिति में टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी और इंग्लैंड का लगातार दूसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड RR Players List आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, राजस्थान रॉयल्स फुल स्क्वाड, RR Players List: आईपीएल की पहली चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की ऐसी है पूरी टीम

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड KKR Players List डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, कोलकाता नाइट राइडर्स फुल स्क्वाड, KKR Players List: डिफेंडिंग चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का प्लेयर्स लिस्ट, देखें यहां

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड MI Players List पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसी है नई पलटन

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, मुंबई इंडियंस फुल स्क्वाड, MI Players List: पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स की ऐसी है नई पलटन

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 दिल्ली कैपिटल्स  फुल स्क्वाड DC Players List स्टार्क और राहुल ने थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ देखिए DC की पूरी प्लेयर्स लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, दिल्ली कैपिटल्स फुल स्क्वाड, DC Players List: स्टार्क और राहुल ने थामा दिल्ली कैपिटल्स का हाथ, देखिए DC की पूरी प्लेयर्स लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड CSK Players List डेवॉन कॉन्वे की हुई घर वापसी यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025, चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड, CSK Players List: डेवॉन कॉन्वे की हुई घर वापसी, यहां देखिए प्लेयर्स की पूरी लिस्ट

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited