IND vs ENG T20: टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड कप्तान ने की इस युवा बल्लेबाज की तारीफ

IND vs ENG T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समयनुसार बुधवार शाम 7 बजे से शुरू होगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान ने इस सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले तैयारी करने के लिए आपके सामने भारत जैसी टीम है और इससे अच्छा और क्या हो सकता है।

भारत और इंग्लैंड पहला टी20 (साभार-X)

IND vs ENG T20: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को यकीन है कि भारत के खिलाफ टी20 श्रृंखला से आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी की उनकी तैयारियों पर असर नहीं पड़ेगा और उन्होंने नये मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम के साथ भी इस दौरे पर तालमेल बनाने की उम्मीद जताई। वनडे प्रारूप में चैम्पियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू हो रही है। इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट से पहले भारत के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी।

बटलर ने ईडन गार्डन पर होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा ,‘‘ यह एक बेहतरीन टीम के खिलाफ शानदार श्रृंखला होगी । मैं इस समय शेड्यूल को लेकर चिंतित नहीं हूं । मैं बस खेलना चाहता हूं।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह रोमांचक टी20 श्रृंखला होगी । कुछ वनडे भी खेलने हैं तो मुझे इन मैचों का इंतजार है।’’ मैथ्यू मोट के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड की सीमित ओवरों की टीम के कोच बने मैकुलम के साथ भी बटलर अच्छा तालमेल कायम करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘ बैज (मैकुलम) काफी समय से यहां है तो यह उनके लिये नया नहीं है । टीम में काफी खिलाड़ी उनके साथ टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं । सीमित ओवरों के प्रारूप में भी मैं उनके साथ तालमेल बनाना चाहूंगा।’’ बटलर ने कहा ,‘‘ कई बार इतना क्रिेकेट होता है कि कुछ खिलाड़ियों को आराम देना होता है लेकिन हम पूरी मजबूत टीम के साथ आये हैं । बैज पहली बार सीमित ओवरों के प्रारूप में टीम के साथ है तो हम काफी रोमांचित हैं।’

End Of Feed