IND vs ENG: बदल गया इतिहास! घरेलू सरजमीं पर पहली बार टीम इंडिया को मिली ऐसे मुकाबले में हार

भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 100 से ज्यादा रन की बढ़त हासिल करने के बाद हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा घरेलू सरजमीं पर टीम इंडिया के टेस्ट इतिहास में पहली बार हुआ है।

England Cricket team

इंग्लैंड क्रिकेट टीम

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम सफलता के नए अध्याय लिख रही है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उनकी टीम को 28 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। ये हार भी टीम इंडिया को पहली पारी में 190 रन की बढ़त हासिल करने के बाद मिली है। ओली पोप ने अपनी करिश्माई 196 रन की पारी की बदौलत मैच का पूरा रुख ही पलटकर रख दिया। जीत के लिए टीम इंडिया को 231 रन का लक्ष्य देने के बाद डेब्युटेंट स्पिनर टॉम हार्टली ने 62 रन देकर 7 विकेट चटकाए और इंग्लैंड को जीत की दहलीज पार करा दी।

100 से ज्यादा की लीड के बाद मिली हार

92 साल के भारतीय टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया को पहली बार अपने घर पर किसी मुकाबले में 100 या उससे ज्यादा रन की बढ़त हासिल करने के बाद मिली है। पहली पारी में इंग्लैंड को 246 रन पर ढेर करने के बाद भारतीय टीम ने 436 रन का स्कोर खड़ा किया। 190 रन से पिछड़ने के बाद दोबारा बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने भारतीय गेंदबाजों का हाल बेहाल कर दिया। उन्होंने स्वीप और रिवर्स स्वीप के बल पर भारतीय स्पिनर्स को हावी नहीं होने दिया और 196 रन की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 420 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।

चौथी पारी में नहीं कर पा रही है 200+ लक्ष्य का पीछा

चौथी पारी में भारतीय टीम एक बार फिर जीत के लिए 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल करने में सफल रही। पिछले 10 साल में 4 बार ऐसा करते हुए घर पर टीम इंडिया को तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछले 12 मुकाबलों में जीत के लिए 200 से ज्यादा का लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम केवल एक बार जीत दर्ज कर सकी है और वो जीत टीम इंडिया को गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। उस जीत के हीरो ऋषभ पंत रहे थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited