IND vs ENG Match Toss Update: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीता टॉस
IND vs ENG Match Toss Update: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा।
आज का टॉस कौन जीता (साभार-TNN)
IND vs ENG Match Toss Update: भारत और इंग्लैंड का दूसरा टी20 मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करेगी। स्पिन फ्रैंडली पिच के लिए पहचानी जाने वाली चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के बल्लेबाज एक बार फिर से परेशान हो सकते हैं। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। ओस के प्रभाव को देखते हुए टीम यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी और बाद में गेंदबाजों, खासतौर से स्पिन गेंदबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
भारत बनाम इंग्लैंड टॉस का समय (IND vs ENG Toss Time)
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज के मैच का टॉस शाम 6.30 बजे होगा।
भारत बनाम इंग्लैंड टॉस की जगह (IND vs ENG Toss Venue)
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज का मुकाबला एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत बनाम इंग्लैंड आज का टॉस किसने जीता (IND vs ENG Toss Win Today)
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच आज का मैच के टॉस भारत ने जीता।
कब और कहां देखें भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मुकाबला?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मुकाबले को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कर सकते हैं।
टीम इस प्रकार हैं:
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई , वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, बेन डकेट, फिल साल्ट (विकेटकीपर), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैकब बेथेल, ब्रायडन कारसे, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, साकिब महमूद, आदिल रशीद, मार्क वुड।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited