Aaj ka Toss koun Jeeta: टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने जीता टॉस, लिया यह फैसला

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Rohit Sharma vs Jos Buttler: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड से होगा। इस मुकाबले में रोहित शर्मा की कप्तानी टीम इंडिया और मिचेल मार्श की कप्तानी में इंग्लैंड टीम उतरी।

रोहित शर्मा और जोस बटलर। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

who won the toss today, IND vs AUS, India vs England Toss Live: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (27 जून 2024) को टीम इंडिया और डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। यह मुकाबला गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है, लेकिन टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। दोनों टीमें लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में आमने-सामने हो रही है। 2022 में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने टीम इंडिया को पटखनी दी थी। आज टीम इंडिया के पास हार का हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका है। टूर्नामेंट के सुपर-8 मुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने जीत की हैट्रिक लगाई थी, जबकि इंग्लैंड की टीम को 3 मुकाबले में से दो मुकाबले में जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया अपने ग्रुप में पॉइंट टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि इंग्लैंड की टीम 4 अंक के साथ टेबल में दूसरे नंबर पर रही थी।

गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। बता दें कि बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। करीब डेढ़ घंटे बाद टॉस हुआ।

टीम इंडिया और इंग्लैंड टॉस टाइम (IND vs ENG Match Toss Time)

- 7:30 PM

टीम इंडिया और इंग्लैंड स्टेडियम (IND vs ENG Match Venue)

- प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना

End Of Feed