Video: संजू सैमसन और अभिषेक नायर ने गाया रोमांटिक गाना, सूर्या बोले- 'आप मुंबई आ रहे हो..'

Sanju Samson and Abhishek Nayar Singing: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम कोलकाता पहुंच गई है। यहां पर शाम दो टीम ने एक साथ खाना खाया जिसमें संजू सैमसन और अभिषेक नायर नए रुप में नजर आए जो कि सबको पसंद आ रहा है।

Sanju Abhishek singing

संजू सैमनन अभिषेक नायर (फोटो- Instagtam/x)

Sanju Samson and Abhishek Nayar Singing: सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली भारतीय क्रिकेट टीम और जोस बटलर की अगुआई वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन में होने वाले पहले टी20 मैच से पहले काफी आरामदायक स्थिति में नजर आ रही है। टीम प्रेक्टिस सेशन के साथ-साथ एक दूसरे के साथ समय बिताने और रिलेक्स करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच भारत के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और कोच अभिषेक नायर का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें ये दोनों स्टार पहला नशा गाना गा रहे हैं।

वायरल वीडियो में संजू सैमसन और अभिषेक नायर दोनों को फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' के 1991 के चार्टबस्टर गाने को गाते हुए देखा जा सकता है।संजू ने बताया कि RR ने 13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी को क्यों चुना। संजू को स्मार्टफोन पकड़े और गाने के बोल पढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि अभिषेक नायर माइक पकड़े और गाने के बोल को मुश्किल से देखते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसे कि उन्हें गाने के बोल याद हों।

सूर्यकुमार यादव ने किया रिएक्ट

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए संजू सैमसन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि - कुछ भी असंभव नहीं हैं, क्या मैं मुंबई आ सकता हूं? इस पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कमेंट करते हुए कहा कि हां आप आ सकते हैं लेकिन चैन्नई, राजकोट और पुणे के ऑडिशन के बाद। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम को कोलकाता के बाद इन तीनों शहरों में टी20 मैच खेलते हुए आखिरी मुकाबले के लिए मुंबई पहुंचना है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India squad against England)

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती , रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited