IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report, Weather: भारत-आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का ताजा हाल, यहां पर जानिए

IND vs IRE 3rd T20 Pitch Report and Dublin Weather Forecast Today Match: आज (23 August 2023) भारत और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज के तीसरे व अंतिम मुकाबले की बारी है। भारत सीरीज में खेले गए अब तक दोनों टी20 मैच जीतकर 2-0 से आगे है और आज टीम इंडिया क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। आइए यहां जानते हैं कि कैसी होगी इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज डबलिन की ताजा मौसम रिपोर्ट।

भारत बनाम आयरलैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम आयरलैंड तीसरा टी20 मैच आज
  • टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे
  • डबलिन में क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगा भारत

IND vs IRE (India vs Ireland) 3rd T20 Match Pitch Report, Malahide Dublin Weather Forecast Today: टीम इंडिया और मेजबान आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच आज तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम ने अब तक इस सीरीज के पहले और दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई हुई है और अब आज भारत की टीम सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी। ये मुकाबला डबलिन के मालाहाइड में खेला जाएगा। मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होना है लेकिन मैच में बारिश के बाधा बनने के आसार हैं, यहां जानिए पूरी रिपोर्ट।

तीन टी20 मैचों की इस अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले टी20 में बारिश के प्रभाव के बाद भारत 2 रन से जीता था (डकवर्थ-लिविस नियम)। इसके बाद दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टीम इंडिया ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) के धमाल की बदौलत 33 रन से जीत दर्ज की थी। भारत की तरफ से दोनों मैचों में कई सकारात्मक चीजें निकलकर आईं जिसमें जसप्रीत बुमराह का फिट होकर दोबारा लय में लौटना सबसे खास बात रही। वो टीम के कप्तान भी हैं और उनके पास आज मौका होगा पहला ऐसा गेंदबाज बनने का जिसने टी20 में कप्तानी करते हुए सीरीज में क्लीन स्वीप किया। अब जानते हैं कि आज की पिच रिपोर्ट कैसी रहेगी और कैसी हो सकती है डबलिन के मौसम की स्थिति।

End Of Feed