IND vs IRE, New York Weather Today: आज भारत-आयरलैंड मैच में कैसा रहेगा न्यूयॉर्क का मौसम, यहां जानिए

IND vs IRE T20 World Cup 2024, New York Weather Forecast Today In Hindi: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में भारत और आयरलैंड के बीच मुकाबला खेला जाना है। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। आइए जानते हैं कि आज न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहने वाला है और क्या बारिश की कोई संभावना है।

भारत-आयरलैंड मैच में न्यूयॉर्क के मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज
  • आज खेला जाएगा भारत और आयरलैंड का मुकाबला
  • इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क में होगा

T20 World Cup 2024, IND vs IRE, New York Weather Today: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार वो दिन आ गया जब भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) अपना पहला मुकाबला खेलने उतरेगी। टीम इंडिया का सामना इस मैच में आयरलैंड (India vs Ireland) की टीम से होगा। ये मैच न्यूयॉर्क (अमेरिका) के नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। टूर्नामेंट में पिछले कुछ मैच बारिश से प्रभावित रहे हैं, ऐसे में आइए जान लेते हैं कि आज न्यूयॉर्क का मौसम कैसा रहने वाला है और भारत-आयरलैंड मैच बारिश से प्रभावित होगा या नहीं।

भारत और आयरलैंड के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का मैच यूएसए के न्यूयॉर्क में स्थित नसाऊ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा है। इस मैच का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इससे पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश को अभ्यास मैच में शिकस्त देकर संकेत दे दिए थे कि वे यहां के हालातों में अच्छा प्रदर्शन जरूर करेंगे। लेकिन टूर्नामेंट के आयोजक देशों अमेरिका और वेस्टइंडीज में इन दिनों बार-बार बारिश देखने को मिल रही है जिस वजह से कुछ मैच रद्द भी हुए हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ कल ही ब्रिजटाउन में भारी बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।

आज कैसा है न्यूयॉर्क का मौसम? (New York Weather Forecast Today)

न्यूयॉर्क में एक दिन पहले मौसम खुला हुआ था और दिन भर धूप खिली रही, लेकिन आज जब भारत और आयरलैंड के बीच यहां टी20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला जाना है तब मौसम विभाग का अनुमान कुछ बदला सा नजर आ रहा है। आज न्यूयॉर्क के आसमान में ज्यादातर बादल छाए रहने के आसार हैं और 10 प्रतिशत बारिश का अनुमान भी है जो बाद में बढ़ भी सकता है क्योंकि गुरुवार यानी आने वाले कल में यहां तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। न्यूयॉर्क में आज काफी उमस भी रहेगी। तापमान की बात करें तो यहां आज अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक जा सकता है। जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है।

End Of Feed