IND vs JPN U-19 Asia Cup 2024: नंबर 7 जर्सी वाले कप्तान ने खेली शतकीय पारी, भारत ने जापान को दी मात

India vs Japan U-19 Asia Cup 2024: भारतीय किकेट टीम का अंडर-19 एशिया कप 2024 में दमदार वापसी की है। टीम इंडिया ने अपने दूसरी ही मैच में जापान को बुरी तरह से मात दे दी है। इस जीत में भारत की तरफ से कप्तान मोहम्मद अमान ने शतकीय पारी खेली है।

भारत बनाम जापान अंडर-19 एशिया कप (फोटो- BCCI)

India vs Japan U-19 Asia Cup 2024: कप्तान मोहम्मद अमान की नाबाद शतकीय पारी के साथ केपी कार्तिकेय और सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के अर्धशतकों से भारत ने अंडर-19 एशिया कप के ग्रुप ए मैच में सोमवार को यहां जापान को 211 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी।

भारत ने छह विकेट पर 339 रन बनाने के बाद जापान को आठ विकेट पर 128 रन पर रोक दिया।अमान ने 118 गेंद की नाबाद शतकीय पारी में सात चौके की मदद से 122 रन बनाये। कार्तिकेय ने 49 गेंद में 57 रन की पारी के दौरान पांच चौके और एक छक्का लगाया जबकि महात्रे ने 29 गेंद की आक्रामक पारी में छह चौके और चार छक्के की मदद से 54 रन बनाये।

पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर भारतीय टीम के लिए सी आंद्रे सिद्धार्थ (38), हार्दिक राज (नाबाद 25) और वैभव सूर्यवंशी (23) ने भी उपयोगी योगदान दिये।जापान के लिए हुगे केल्ले और किफर यामामोतो-लेक ने दो-दो विकेट लिये।लक्ष्य का पीछा करते हुए जापान की टीम आठ विकेट पर 128 रन ही बना सकी। भारतीय टीम हालांकि जापान को ऑल आउट करने में विफल रहने पर निराश होगी।

End Of Feed