IND vs NED: भारत-नीदरलैंड्स को जोड़ने वाली 'गिरमिटिया कथा', जानिए इंटरनेशनल भोजपुरी सिंगर राज मोहन से
IND vs NED, Raj Mohan talk indian relations with Netherlands: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का लीग मुकाबला खत्म हो चुका है। लीग के आखिरी मुकाबले में मेजबान और नीदरलैंड्स के बी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में टीम इंडिया को 160 जीत मिली। ODI World Cup 2023 में डच टीम के भारतीय मूल के खिलाड़ी अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे।
भोजपुरी सिंगर राज मोहन।
IND vs NED, Raj Mohan talk indian relations with Netherlands: भारत में चल रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है। भारतीय खिलाड़ियों ने जहां अपने शानदार प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है, वहीं दुनिया की दूसरी टीमों में मौजूद भारतीय मूल के खिलाड़ियों ने भी सबका ध्यान आकर्षित किया है। चाहे वो न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र हों या दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज।
ऐसी ही एक टीम है नीदरलैंड्स, जिसमें एक दो नहीं, बल्कि तीन भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं। ऐसे में नीदरलैंड्स में भारतीय के पहुंचने की यात्रा से परिचित होने के लिए हमने बात की इंटरनेशनल भोजपुरी सिंगर, राइटर और संगीतकार राज मोहन से। नीदरलैंड्स में बसे राज मोहन की भोजपुरी में स्थानीय फ्लेवर तो है ही साथ ही भारत और अपनी भाषा के प्रति गहरा अनुराग भी है, जो निश्चित ही भारतीयों के लिए भी सीखने वाली बात है।
150 साल पहले भारत से सूरीनाम और नीदरलैंड्स गए गिरमिटिया मजदूरों के वंशज राज मोहन के साथ चलिए उस यात्रा पर जिसने भारत और नीदरलैंड्स के बीच वो रिश्ता कायम किया। इसमें ऐतिहासिक अन्याय, दमन, संघर्ष और विजय की कथाएं लिखी गईं। भारतीयों के लिए बेहद अनजान मुद्दे पर गायक और संगीतकार राज मोहन की ये बातचीत आपको कभी हैरान करेगी तो कभी भावुक। बातचीत का छोटा सा अंश आपके लिए प्रस्तुत है और आप राज मोहन से हुई पूरी बातचीत टाइम्स नाउ नवभारत पर देख सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN स्पोर्ट्स डेस्क author
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited