IND vs NED: विशाल जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खोला भारत की सफलता का राज
Rohit Sharma reacts to India win: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाल जीत दर्ज की है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।
भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- bcci twitter)
IND vs NED World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को 160 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ भारत लीग स्टेज में अजेय रही है। इस विशाल जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी साथ ही सेमीफाइनल को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
रोहित शर्मा ने कही ये बात
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमनें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक ही प्लानिंग की थी। हम केवल एक मेैच पर फोकस करेंगे और अपना बेस्ट देंगे। टीम ने 9 गेम में जैसा खेल दिखाया है उससे में काफी खुश हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि हर मैच में नए-नए खिलाड़ी उभर कर आए हैं।
यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. हम परिस्थितियों को जानते हैं, लेकिन जब आप अलग-अलग विरोधियों से खेलते हैं तो यह एक अलग चुनौती होती है। हमने वास्तव में अच्छी तरह से अनुकूलन किया। हमने लगातार चार गेम शुरू किए और फिर हमें पहले बल्लेबाजी करनी थी, स्पिनरों के साथ सीमर्स ने बाकी काम किया। यह महत्वपूर्ण है, ड्रेसिंग रूम के माहौल को जीवंत बनाए रखने के लिए परिणाम मायने रखते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि-' बहुत सारी उम्मीदें होंगी, हम सब कुछ एक तरफ रखकर मौजूदा काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहते थे। हम मैदान पर खूब मजे से खेल खेलना चाहते थे और इसका असर हमारे प्रदर्शन पर दिखा। आज हमारे पास नौ (गेंदबाजी) विकल्प थे, यह महत्वपूर्ण है, यह वह खेल है जहां हम कोशिश कर सकते थे। जरूरत न होने पर सीमर्स वाइड यॉर्कर डालते हैं, लेकिन हम कुछ अलग करना चाहते थे।'
भारत ने ऐसे दर्ज की विशाल जीत
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की तरफ से ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धमाकेदार शुरुआत की और 10 ओवर में ही 80 रन बना लिए। बाद मे रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला और आगे ले गए। विराट कोहली अर्धशतक जड़ते ही चलते बने इसके बाद अय्यर और राहुल ने चौके-छक्के की झड़ी लगा दी और भारत को विशाल स्कोर की ओर ले गए।
इसका पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने मैच में शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाया हालांकि वे लक्ष्य से काफी पीछे रह गए। टीम ने 15 ओवर के भीतर 3 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि बाद में स्कॉट एडवर्ड्स और बास डी लीडे ने शानदार साझेदारी की और लंबे समय तक अपना विकेट बचाए रखा। लेकिन विराट कोहली ने इस साझेदारी को तोड़ दिया। इसके बाद तेजा निंदारु ने भी अच्छी पारी खेली लेकिन टीम को जीत की ओर नहीं ले जा पाए। भारत की तरफ से कुलदीप यादव और बुमराह ने 2-2 विकेट झटके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी, इस खिलाड़ी को मिली बड़ी जिम्मेदारी
2025 Champions Trophy India Squad,आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी इंडिया स्क्वाड LIVE: चैंपियंस ट्रॉफी में ऐसी है भारत की दमदार टीम, हिटमैन की कप्तानी में उतरेगी हमारी पलटन
India Squad For England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा
PAK vs WI Day 2 Live Cricket Score: पाकिस्तान की गेंदबाजी के सामने लड़खड़ाई वेस्टइंडीज
Karnataka vs Vidarbha Final Match Toss Update: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी विदर्भ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited