IND vs NED: विशाल जीत के बाद गदगद हुए कप्तान रोहित, खोला भारत की सफलता का राज

Rohit Sharma reacts to India win: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने विशाल जीत दर्ज की है। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए।

भारतीय क्रिकेट टीम (फोटो- bcci twitter)

IND vs NED World Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने नीदरलैंड को 160 रनों से मात दे दी है। इसी के साथ भारत लीग स्टेज में अजेय रही है। इस विशाल जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा काफी खुश नजर आए। उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी साथ ही सेमीफाइनल को लेकर भी बड़ा बयान दिया।

रोहित शर्मा ने कही ये बात

मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमनें टूर्नामेंट की शुरुआत में ही एक ही प्लानिंग की थी। हम केवल एक मेैच पर फोकस करेंगे और अपना बेस्ट देंगे। टीम ने 9 गेम में जैसा खेल दिखाया है उससे में काफी खुश हूं। मुझे इस बात की खुशी है कि हर मैच में नए-नए खिलाड़ी उभर कर आए हैं।

यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. हम परिस्थितियों को जानते हैं, लेकिन जब आप अलग-अलग विरोधियों से खेलते हैं तो यह एक अलग चुनौती होती है। हमने वास्तव में अच्छी तरह से अनुकूलन किया। हमने लगातार चार गेम शुरू किए और फिर हमें पहले बल्लेबाजी करनी थी, स्पिनरों के साथ सीमर्स ने बाकी काम किया। यह महत्वपूर्ण है, ड्रेसिंग रूम के माहौल को जीवंत बनाए रखने के लिए परिणाम मायने रखते हैं।

End Of Feed